Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंIndia Pakistan War: पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर भारत का मुहतोड़ जवाब;...

India Pakistan War: पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर भारत का मुहतोड़ जवाब; जानें क्यों S-400 Sudarshan Chakra है अभेद्य; चेक करें डिटेल

Date:

Related stories

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति और खराब हो चुकी है, बता दें कि बीती शाम को पाकिस्तान ने कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया था, हालांकि भारत का अभेद्य S-400 Sudarshan Chakra ने आसमान में ही पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन को आसमान में ही ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 100 मिसाइलों को पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में भेजा गया। गौरतलब है कि India Pakistan War की स्थिति दोनों देशों के बीच बढ़ गई है।

India Pakistan War के बीच मिसाइल हमले के बाद भारत का मुहतोड़ जवाब

बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के कई राज्यों में ड्रोन और मिसाइल से हमला कर दिया था। हालांकि भारत की S-400 Sudarshan Chakra रडार ने लगभग सभी पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को आसमान में ही सबको ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि “आज जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।

स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तुरंत बेअसर कर दिया गया। किसी के हताहत होने या भौतिक नुकसान की सूचना नहीं मिली। भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

जानें क्यों S-400 Sudarshan Chakra है अभेद्य?

बता दें कि रूस ले ली गई S-400 Sudarshan Chakra का इस्तेमाल देख पड़ोसी देश के होश उड़ गए, अगर इसकी खासियत की बात करें तो मिसाइल लांचर, एक शक्तिशाली रडार और एक कमांड सेंटर। यह विमान, क्रूज मिसाइलों और यहां तक ​​कि तेज गति से चलने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को भी मार सकता है। एस-400 को इसकी लंबी दूरी की क्षमताओं के कारण नाटो के सदस्य एक बड़ा खतरा मानते हैं। एस-400 लगभग सभी प्रकार के आधुनिक युद्धक विमानों को निशाना बना सकता है। इसका रडार 600 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है।

Latest stories