India UAE Defence Deal: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के स्वागत के लिए खुद एयरपोर्ट पर गए। ऐसा कम ही कम ही देखने को मिलता है कि पीएम मोदी किसी देश के प्रमुख का वेलकम करने के लिए खुद एयरपोर्ट जाते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर इसकी काफी चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर इस संबंध में पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की। इसके बाद दोनों नेता भारत यूएई रक्षा सौदे के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग की ओर चल पड़े।
India UAE Defence Deal पर पीएम मोदी ने दी अहम जानकारी
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, ‘अपने भाई, यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया। उनकी यह यात्रा दिखाती है कि वह भारत-यूएई की मजबूत दोस्ती को कितनी अहमियत देते हैं। हमारी बातचीत का इंतजार है।’
एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘7, लोक कल्याण मार्ग पर अपने भाई, महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की मेजबानी करके मुझे बहुत खुशी हुई। आज शाम दिल्ली आने के उनके इस कदम से मैं बहुत प्रभावित हूं। हमने भारत-UAE की कई तरह की दोस्ती को और मजबूत बनाने के मकसद से कई मुद्दों पर बात की।’
भारत यूएई रक्षा सौदे के तहत इन क्षेत्रों पर रहेगी दोनों देशों की नजर
वहीं, पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की दिल्ली मुलाकात का सबसे अहम डॉक्यूमेंट स्ट्रैटेजिक डिफेंस पार्टनरशिप बनाने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट था। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, ‘भारत और यूएई के बीच एक स्ट्रैटेजिक डिफेंस पार्टनरशिप के लिए फ्रेमवर्क एग्रीमेंट को पूरा करने की दिशा में काम करने के लिए दोनों पक्षों के बीच एक लेटर ऑफ इंटेंट पर साइन किए गए।’
बता दें कि दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी के तहत, भारत और यूएई रक्षा औद्योगिक सहयोग और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, साइबरस्पेस ट्रेनिंग, स्पेशल ऑपरेशंस, अपनी सेनाओं के बीच इंटरऑपरेबिलिटी और आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में सहयोग पर ध्यान दे रहे हैं।
डिफेंस डील से पाकिस्तान को लग सकता है झटका?
गौरतलब है कि भारत और यूएई के बीच रक्षा सौदा इसलिए भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान और सऊदी अरब के मध्य एक रक्षा समझौता हुआ था। इसके तहत किसी भी देश पर हमला दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। ऐसे में भारत और यूएई के बीच हुए रक्षा सौदे को पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।





