Indian Railways: तैयारी पूर्ण रूप से जारी है और कोशिश है कि रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर उनकी यात्रा को सुलभ बनाया जाए। यहां भारतीय रेल द्वारा की जा रही तैयारियों की बात हो रही है जो त्योहारी सत्र को मद्देनजर रखते हुए किया जा रहा है। इंडियन रेलवेज ने दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है।
त्योहारों पर दिल्ली, मुंबई, गुजरात, पंजाब और हरियाणा समेत देश के तमाम हिस्सों से यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों पर पैनी नजरें हैं। रेल मंत्रालय ने साफ तौर पर एडवाइजरी जारी कर ज्वलनशील वस्तुओं को प्रतिबंधित किया है। पुराने नियम को एक बार फिर सख्ती से दोहराते हुए भारतीय रेल विभाग ने यात्रियों से कई प्रमुख बातों का ध्यान रखने की अपील की है, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे।
दिवाली, छठ पूजा से पहले Indian Railways की खास एडवाइजरी
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ प्रमुख ऐलान किए हैं। रेलवे की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यात्री ज्वलनशील वस्तुएओं के साथ सफर ना करें। रेलवे ने ये कदम इसलिए उठाया है, ताकि यात्रा के दौरान ट्रेन की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा ना हो। इसके साथ ही आग लगने संबंधी घटनाएं या दुर्घटनाएं ना हों।
यही वजह है कि दिवाली और छठ महापर्व से पहले यात्रियों को पटाखे, मिट्टी का तेल, गैस सिलेंडर, चूल्हा, माचिस और सिगरेट जैसी वस्तुओं को ट्रंन में नहीं ले जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा भारतीय रेलवे की ओर से नई दिल्ली, बांद्रा टर्मिनस और सूरत जैसे प्रमुख स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि आपात की स्थिति में यात्रियों को असुविधा न हो।
त्योहारी सीजन को लेकर भारतीय रेलवे ने संभाली कमान!
रेलवे स्टेशनों पर होने वाली भीडभाड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे पहले ही सतर्क हो गया है। दिवाली और छठ महापर्व पर यूपी-बिहार जाने वाले लोगों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। नई दिल्ली से लेकर चेन्नई, मुंबई, कोलकाता समेत देश के सभी प्रमुख शहरों से स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक छोड़ेंगी।
इसके अलावा रेलवे ने मजबूती से कमान संभालते हुए यात्रियों के लिए कई सलाह भी जारी किए हैं। इसमें प्रमुख रूप से यात्रियों को अपने सामान पर नजर रखने, बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने से बचने, बच्चों-बुजुर्गों का ख्याल रखने और रेलवे के निर्देशों का पालन करने की बात कही गई है। इंडियन रेलवेज की ओर से ये सारे कदम इसीलिए उठाए जा रहे हैं, ताकि दिवाली और छठ महापर्व पर अपने घर जाने वाले लोगों की यात्रा सुगम हो सके।