Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंIndian Railways: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच पटरी पर दौड़ी रेल...

Indian Railways: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच पटरी पर दौड़ी रेल इंजन! Ashwini Vaishnaw ने जारी किया मनमोहक Video; देखें

Date:

Related stories

Indian Railways: पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद अहम माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद लेने विभिन्न माध्यमों से कश्मीर पहुंच रहे हैं। कश्मीर में जारी बर्फबारी के बीच ही लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। Video में भारी बर्फबारी के बीच ट्रेन का इंजन पटरी पर रफ्तार भरता नजर आ रहा है। अश्विनी वैष्णव की ओर से जारी किए गए वीडियो में कश्मीर का वादियों से जुड़ा ये मनमोहक दृश्य देखा जा सकता है। रेल मंत्री की ओर से स्पष्ट किया है कि इस प्रतिकूल मौसम में भी Indian Railways यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए हर दिन नई पहल कर रहा है।

कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच Indian Railways ने संभाला मोर्चा!

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी वीडियो में कश्मीर के वादियों की झलक देखी जा सकती है। Video में देखा जा सकता है कि कैसे भारी बर्फबारी के बीच रेल का इंजन पटरियों पर दौड़ रहा है। Ashwini Vaishnaw ने कैप्शन लिखा है कि “कश्मीर के बर्फीले स्वर्ग के माध्यम से- भारतीय रेलवे।” दावा किया जा रहा है कि आज पटरियों पर रेल इंजन दौड़ रहा है, तो निकट भविष्य में निश्चित रूप से रेल गाड़ी भी दौड़ेगी। कश्मीर के जिस इलाके से ये रेल इंजन दौड़ता नजर आ रहा है वो Sangran Nalla से जुड़ा इलाका है।

जम्मू-कश्मीर जाने वाले पर्यटकों की होगी बल्ले-बल्ले!

अश्विनी वैष्णव ने भारी बर्फबारी के बीच रफ्तार पकड़ते ट्रेन इंजन का वीडियो जारी कर स्थानीय लोगों और पर्यटकों के मन में एक उत्सुकता पैदा कर दी है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे भारी बर्फबारी के बीच ट्रेन का इंजन पटरी पर दौड़ रहा है। इससे ये भी संकेत मिल रहे हैं कि निकट भविष्य में Kashmir के इन दुर्लभ इलाकों से रेल गाड़ी दौड़ेगी। इससे पर्यटकों के साथ स्थानीय नागरिकों को खूब लाभ मिलेगा। पर्यटक और नागरिक सस्ती और सुलभ यात्रा का माध्यम चुन अपने ट्रिप को आसानी से पूरा कर सकेंगे और पैसों की बचत करेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories