---Advertisement---

IndiGo: ऑपरेशंस संकट के बीच एयरलाइन को मिली राहत, वीकेंड पर 1000 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल; आखिर कब तक पटरी पर आएगी इंडिगो?

IndiGo: एयरलाइन कंपनी इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशंस संकट के बीच एक बड़ी राहत मिली है। कंपनी ने 610 करोड़ रुपये के पेंडिंग रिफंड प्रोसेस जारी कर दिए हैं। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उड़ानों को सामान्य किया जाएगा।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

On: सोमवार, दिसम्बर 8, 2025 11:13 पूर्वाह्न

IndiGo
Follow Us
---Advertisement---

IndiGo: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो इस वक्त फ्लाइट ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है। यह सिलसिला लगातार 6वें दिन रविवार को भी जारी रहा। कई हवाईअड्डों पर यात्रियों के बीच तनाव देखने को मिली। हालांकि, अभी भी एयरलाइन कंपनी पूरी तरह से इस संकट को दूर करने में नाकाम है। एयरलाइन कंपनी धीरे-धीरे अपने फ्लाइट ऑपरेशंस में सुधार कर रही है। गत दिन कंपनी ने 1500 उड़ानों को ऑपरेट किया। ऐसे में अब सोमवार को इसमें थोड़ी बढ़ोतरी के बाद 1650 फ्लाइट्स ऑपरेट कर सकती है। इससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

IndiGo को फ्लाइट संकट के बीच मिली बड़ी राहत

उधर, इंडिगो फ्लाइट संकट के बीच एयरलाइन कंपनी को थोड़ी राहत भी मिली है। दरअसल, डीजीसीए यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कंपनी के सीईओ और अकाउंटेबल मैनेजर को दिए गए ‘शो कॉज नोटिस’ यानी ‘कारण बताओ नोटिस’ का जवाब देने के लिए 24 घंटे का अतिरिक्त समय दे दिया है। डीजीसीए ने अपने नोटिस में एयरलाइन कंपनी से ऑपरेशन चलाने के लिए समय पर इंतजाम करने और यात्रियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपनी ड्यूटी में ‘नाकाम’ रहने पर जानकारी मांगी थी।

इंडिगो ने 610 करोड़ रुपये के पेंडिंग रिफंड प्रोसेस किए

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन ने रविवार को मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर 220 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। वहीं, देशभर में 650 से ज्यादा उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया। इसके साथ ही कई दूसरी फ्लाइट्स का टाइम भी बदल दिया गया। इससे पहले शनिवार को यही स्थिति देखने को मिली। ऐसे में वीकेंड पर 1000 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हो गई। इंडिगो फ्लाइट्स का संकट सबसे अधिक प्रभाव दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े हवाईअड्डों पर पड़ा। इसी बीच बताया जा रहा है कि एयरलाइन कंपनी ने कैंसिल हुई फ्लाइट्स के लिए यात्रियों को 610 करोड़ रुपये के पेंडिंग रिफंड भी प्रोसेस किए हैं।

आखिर कब तक पटरी पर आएगी इंडिगो?

एयरलाइन को उम्मीद है कि 138 में से 137 डेस्टिनेशन चालू होने के साथ, उसका नेटवर्क 10 दिसंबर तक स्थिर हो जाएगा। एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि एयरलाइन धीरे-धीरे रिकवर कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इंडिगो फ्लाइट में हुई रुकावटों की “रूट कॉज एनालिसिस” करेगी, जो कई वजहों से हुई हैं।

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Punjab News

जनवरी 24, 2026

Rashifal 25 January 2026

जनवरी 24, 2026

Fog Alert 25 Jan 2026

जनवरी 24, 2026

कल का मौसम 25 Jan 2026

जनवरी 24, 2026

Rahul Gandhi

जनवरी 24, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 24, 2026