Home ख़ास खबरें क्या पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों का बचाव कर रहे P Chidambaram?...

क्या पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों का बचाव कर रहे P Chidambaram? BJP के आरोपों पर पूर्व गृह मंत्री का पलटवार, जानें क्या कहा?

दी क्विंट को दिए एक साक्षात्कर में P Chidambaram ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के लिए ऐसा बयान दिया है जिसके बाद बीजेपी उन पर हमलावर है। बयान को लेकर उठते तमाम सवालों के बीच पी चिदंबरम की प्रतिक्रिया सामने आई है।

P Chidambaram
Picture Credit: गूगल (P Chidambaram - सांकेतिक तस्वीर)

P Chidambaram: देश के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे पी चिदंबरम अपनी एक टिप्पणी को लेकर घिर गए हैं जिसके तार पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ रहे हैं। दरअसल, दी क्विंट को दिए गए एक साक्षात्कार में देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बड़ी बात कह दी। दावे के मुताबिक पूर्व मंत्री ने कहा कि आप यह क्यों मानते हैं कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकी पाकिस्तान से आए थे? P Chidambaram के इस कथन को लेकर बीजेपी उन पर हमलावर है। सत्तारुढ़ दल की प्रतिक्रिया देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि क्या पी चिदंबरम पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों का बचाव कर रहे हैं? तमाम उठते सवालों और बीजेपी के आरोपों पर पूर्व गृह मंत्री ने पलटवार किया है और आंशिक सफाई दी है।

पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को लेकर ये क्या बोल गए P Chidambaram?

दी क्विंट को दिए साक्षात्कार में पी चिदंबरम ने कई मोर्चों पर खुलकर अपना पक्ष रखा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का कोई सबूत नहीं है, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। आप यह क्यों मानते हैं कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे?” P Chidambaram द्वारा कही गई ये बातें अब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं और इसको लेकर जमकर सवाल उठ रहे हैं।

बीजेपी की ओर से आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गंभीर बातें करते हुए कहा है कि “क्या उन्होंने (एनआईए) आतंकवादियों की पहचान की है या वे कहाँ से आए हैं? जहाँ तक हम जानते हैं, वे स्थानीय आतंकवादी हो सकते हैं। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है। एक बार फिर, कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के लिए दौड़ पड़ी है। इस बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद। कांग्रेस हमेशा हमेशा दुश्मन की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।” अमित मालवीय के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी P Chidambaram को कटगरे में खड़ा करते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं।

आरोपों पर पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम का पलटवार

चौतरफा घिरने के बाद पूर्व मंत्री पी चिदंबरम ने सभी सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है। कांग्रेस नेता ने एक्स पोस्ट जारी कर लिखा है कि “ट्रोल कई तरह के होते हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। सबसे बुरा ट्रोल वह होता है जो पूरा रिकॉर्ड किया हुआ इंटरव्यू दबा देता है, दो वाक्यों को हटा देता है, कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है और वक्ता को काले रंग में रंग देता है।” P Chidambaram ने लोगों से जी क्विंट को दिए गए साक्षात्कार का पूरा अंश देखने और फिर मूल्यांकव कर सवाल उठाने की नसीहत दी है।

Exit mobile version