सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंJagannath Rath Yatra: 'प्रभु का दर्शन सौभाग्य से…' रथ यात्रा में शामिल...

Jagannath Rath Yatra: ‘प्रभु का दर्शन सौभाग्य से…’ रथ यात्रा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan हुए भावुक; वीडियो वायरल

Date:

Related stories

Jagannath Rath Yatra: बीते दिन यानि 27 जून 2025 को भगवान जगन्नाथ, अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपने भव्य रथ पर बैठकर मंदिर से बाहर निकलकर शहर का भ्रमण करते है। बता दें कि भगवान जगन्नाथ, अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ श्रीगुंडिचा मंदिर में रहते है। यह मंदिर उन तीनों का मौसी का घर माना जाता है। मालूम हो कि हर साल की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए आए है, क्योंकि रथ यात्रा के दौरान ही प्रभु अपने मंदिर से निकलते है और आम लोगों को दर्शन देते है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह Jagannath Rath Yatra के दौरान बेहद ही भावुक नजर आ रहे है।

Jagannath Rath Yatra में शामिल होने के बाद केंद्र मंत्री हुए भावुक

NDTV India से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री काफी भावुक दिखे, उन्होंने कहा कि “प्रभु की लीला की कहानी अगर मेरी याददाश्त सही है तो मैं जब स्कूल में था, तब मैं 5वीं या 6वीं कक्षा में पढ़ता था, मेरे पिता और मामा जी लोगों के साथ आया था रथ देखने के लिए, तब मैं मेरे पिता के कंधे पर बैठकर रथ को देखा था। प्रभु का दर्शन सौभाग्य से मिलता है।

प्रभु हमारे ऊपर सौभाग्य बनाए रखे, यही प्राथना है। जैसे मैने कहा, जिसका सौभाग्य होता उसको जग्गनाथ जी ऐसे ही दर्शन देते है, हम उड़ीसा वासी, भारतवासी, सनातनी लोग सौभाग्यशाली है, कि प्रभु के दर्शन कर रहे है”। मालूम हो कि Jagannath Rath Yatra में लाखों की संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए इक्ट्ठा हुए है।

जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान 600 से अधिक श्रद्धालु हुए घायल

शुक्रवार को पुरी में रथ यात्रा के बाद लगभग 625 श्रद्धालुओं को चिकित्सा की आवश्यकता पड़ी, क्योंकि भीषण गर्मी, उमस और भीड़भाड़ के कई कारण से अलग-अलग स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियाँ पैदा हो गईं और उन्हें मामूली चोटें आईं। अधिकारियों ने पुष्टि की कि 625 लोगों का विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं में इलाज किया गया, जिनमें से कई लोगों ने उल्टी, बेहोशी और मामूली चोटों जैसे लक्षण बताए। पुरी के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. किशोर सतपथी के अनुसार, अधिकांश प्रभावित व्यक्तियों को ओपीडी में प्रारंभिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई।जानकारी के मुताबिक मोड़ पर बलभद्र का रथ फंस गया था, जिस कारण भारी भीड़ जमा हो गई, जिस कारण कई श्रद्धालु घायल हो गए।

Latest stories