सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंहाइटेक सुरक्षा, लाखों भक्तों की भीड़ और चप्पे-चप्पे पर पुलिस! पुरी में...

हाइटेक सुरक्षा, लाखों भक्तों की भीड़ और चप्पे-चप्पे पर पुलिस! पुरी में Jagannath Yatra को लेकर अलर्ट की स्थिति, स्थानीय लोग रखें इन बातों का ध्यान

Date:

Related stories

Jagannath Yatra: धार्मिक उत्सव के रूप में विख्यात प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर आज पुरी में अलर्ट की स्थिति है। जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पुरी की सड़क पर उमड़ने वाले हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ओडिशा सरकार फ्रंटफुट से मोर्चा संभालती नजर आ रही है। Jagannath Yatra को ध्यान में रखते हुए पूरे पुरी शहर को हाइटेक सुरक्षा से लैस किया गया है। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती करते हुए हजारों की संख्या में केंद्रीय सशस्त्र बल भी तैनात हुए हैं। प्रशासन ने जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर लोगों से अपील की है वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और उन रास्तों की ओर अनावश्यक रूप से ना बढ़ें, जो रथ यात्रा के लिए निर्धारित की गई हैं।

पुरी में Jagannath Yatra को लेकर अलर्ट की स्थिति!

बड़े धार्मिक उत्सव के रूप में हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। इसी क्रम में जगन्नाथ रात्रा को ध्यान में रखते हुए हाइटेक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। ओडिशा डीजीपी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पुरी में और सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध कोणार्क की सड़कों पर 275 से अधिक AI लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा Jagannath Yatra की महत्व को देखते हुए 10000 सुरक्षाकर्मियों के साथ ड्रोन, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड को मुस्तैद रखा गया है। इसमें पुलिस बल के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आठ टुकड़ियां भी शामिल हैं। प्रशासन की ओर से एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र भी खोला गया है, ताकि Jagannath Rath Yatra की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

जगन्नाथ यात्रा के दौरान स्थानीय लोग रखें खास बातों का ध्यान!

शाम 4 बजे से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रस्तावित है। इस धार्मिक उत्सव के दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियों को रथों पर रखकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकाला जाता है। Jagannath Yatra को ध्यान में रखते हुए ओडिशा प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों से खास अपील की गई है। लोगों से कहा गया है कि वे प्रशासन के साथ संपर्क स्थापित करें और हाथ बटाएं। इसके साथ ही उन रास्तों पर निकलने से परहेज करें जिन्हें जगन्नाथ यात्रा के लिए निर्धारित किया गया है। ऐसा कर लोग मंदिर प्रशासन की मदद कर सकते हैं और Jagannath Rath Yatra के सफलतापूर्ण संचालन में योगदान दे सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories