Thursday, May 22, 2025
Homeख़ास खबरें'जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है..,' बीकानेर से...

‘जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है..,’ बीकानेर से आतंकियों को PM Modi का सख्त संदेश, हिंदुस्तान का लहु बहाया तो….

Date:

Related stories

PM Modi: राजस्थान के बीकानेर दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने आज आतंकियों को सख्त संदेश दिया है। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिस तरह के आतंकियों की कमर टूटी, इसके बाद पीएम मोदी ने उन पर करारा प्रहार किया है। प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है, जो हिंदुस्तान का लहु बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। ऐसे में PM Modi का साफ संदेश है कि हिंदुस्तान का लहु बहाया तो आगे भी एक-एक कतरे का हिसाब सूद समेत वापस लेंगे।

बीकानेर से आतंकियों को PM Modi का सख्त संदेश

भारतीय प्रधानमंत्री ने राजस्थान की धरती से आतंकियों को चेतावनी जारी की है। पीएम मोदी ने कहा कि “जो सिन्दूर मिटाने निकले थे. उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहु बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोचते थे भारत चुप रहेगा, आज घरों में पड़े हैं। जो अपने हथियारों पे घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।”

बीकानेर से पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए PM Modi ने कहा कि “22 तारीख के हमले के जवाब में, हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिन्दूर बारूद बन जाता है तो क्या नतीज़ा होता है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है। ये ऑपरेशन सिन्दूर है। यह सिर्फ एक आंदोलन नहीं है। यह मजबूत भारत का ‘रौद्र रूप’ है। ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुस के किया द वार, अब सीने पर किया प्रहार है। उनके घर में घुसकर हमला किया, अब हमने उनकी छाती पर हमला किया है। ये आतंकवाद के दांतों को नष्ट करने की नीति और रणनीति है। ये नया भारत है।”

आतंकवाद से निपटने के लिए नए फॉर्मूले पर क्या बोले पीएम मोदी?

राजस्थान के बीकानेर से पीएम मोदी ने आतंकवाद से निपटने की फॉर्मूला बताया। PM Modi ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से लड़ने के लिए तीन सूत्र तय किए हैं। पहला, अगर भारत में कोई आतंकी हमला होता है, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। समय, तरीका और परिस्थितियाँ हमारी सेनाएं तय करेंगी। दूसरा, भारत परमाणु बम की धमकियों से डरने वाला नहीं है। तीसरा, हम आतंकवादियों और उन पर निर्भर सरकारों के बीच कोई अंतर नहीं करेंगे।”

पाकिस्तान को ललकारते हुए PM Modi ने कहा कि “पाकिस्तान को भारत के खून से खेलने की कीमत चुकानी पड़ेगी। यह भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई भी ताकत हमें इस संकल्प से हिला नहीं सकती।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “पाकिस्तान की सेना और अर्थव्यवस्था को हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान ने बीकानेर के नल एयरपोर्ट पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाए। पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस सीमा पार ही है, कोई नहीं जानता कि यह कब काम करेगा। यह आईसीयू में है। भारतीय सेना के हमले ने इसे तबाह कर दिया है। पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार होगा और न ही बातचीत। सिर्फ पीओके पर बातचीत होगी। पाकिस्तान को भारत का पानी नहीं मिलेगा। उन्हें भारत के खून से खेलने की कीमत चुकानी पड़ेगी। यह भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई भी ताकत हमें इस संकल्प से हिला नहीं सकती।”

इसके अलावा भी पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क को कई मोर्चों पर घेरते हुए अपने संबोधन को विराम दिया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories