Karnataka Politics: कर्नाटक कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद, पार्टी दो गुटों में बंटती दिख रही है। सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं। हालांकि, जब से उन्होंने सीएम की कुर्सी संभाली है, तब से उनकी अपने ही डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से ठनी हुई है। इन सबके बीच डीके शिवकुमार का ताजा बयान सामने आया है। जिसके बाद से कर्नाटक की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है।
Karnataka Politics: सीएम विवाद के बीच डीके शिवकुमार का बड़ा बयान
दरअसल, कर्नाटक राजनीति में अंदरूनी सत्ता संघर्ष के बीच, वरिष्ठ पत्रकार राहुल शिवशंकर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के ज़रिए सोशल मीडिया पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के ताजा बयान का एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार कहते नजर आ रहे हैं कि, “हमें आने वाले दिनों में राज्य में बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। ताकि नई ताकत और आकार दिया जा सके। हमारी ज़िंदगी स्थायी नहीं है, जो हम पीछे छोड़ जाते हैं वह स्थायी होता है। हमारी बात सोच-समझकर होनी चाहिए और काम सबसे ज़्यादा ज़रूरी होना चाहिए। मैं हमेशा कहता हूं कि भगवान श्राप या आशीर्वाद नहीं देते, वह सिर्फ मौके देते हैं। हम उन मौकों का क्या करते हैं, यह ज़रूरी है।” इसके अलावा बता दें कि शिवकुमार ने नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी समन को गलत बताते हुए इसे उत्पीड़न करार दिया है।
कर्नाटक राजनीति: सिद्धारमैया और शिवकुमार कांग्रेस के लिए जरुरी!
कर्नाटक राजनीति में, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत ज़रूरी हैं। इसी तरह, राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट कांग्रेस की सफलता के लिए अहम चेहरे बनकर उभरते रहे हैं। इसी तरह, मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तिकड़ी ने एक समय कांग्रेस को सफलता दिलाई थी। यह सच है कि उस समय कांग्रेस फैसला नहीं ले पाई, जिसका नतीजा यह हुआ कि दोनों राज्यों में उसे चुनावी हार का सामना करना पड़ा। सिंधिया तो कांग्रेस छोड़कर ही चले गए। इसे देखते हुए, दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान नहीं चाहता कि कर्नाटक में भी ऐसी ही स्थिति बने। हालांकि, दिक्कत यह है कि मुख्यमंत्री का पद तो एक ही है और दोनों में से कोई भी नेता समझौता करने को तैयार नहीं दिख रहा है। अब देखना यह है कि डीके शिवकुमार का अगला कदम क्या होगा।
ये भी पढ़ें: Sarkari Yojana: लड़कियों के लिए बालिका समृद्धि योजना.. तो लड़कों के लिए क्या? जानकर कहेंगे काश पहले पता होता






