Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरKedarnath ज्योतिर्लिंग पर नोट उड़ाती महिला का Video Viral, आपत्ति के बाद...

Kedarnath ज्योतिर्लिंग पर नोट उड़ाती महिला का Video Viral, आपत्ति के बाद DM ने दिए जांच के आदेश

Date:

Related stories

Kedarnath: केदारनाथ मंदिर में सोने की परत फीकी पड़ने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि एक और विवाद खड़ा हो गया है। ये विवाद एक महिला का वीडियो वायरल होने के बाद खड़ा हुआ है। वीडियो में महिला केदारनाथ धाम के गर्भगृह में मौजूद ज्योतिर्लिंग पर नोट उड़ाते हुए दिख रही है। जिसके बाद लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रही महिला कौन है ?

ये भी पढे़ं: Rahul Gandhi Birthday: खुद का घर नहीं, न कोई वाहन, बैंक खातों में सिर्फ 18 लाख, आखिर साल का कितना कमाते हैं राहुल गांधी

वीडियो पर लोगों ने जताई आपत्ति

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है। जो दिन-तीन दिनों से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला के पास केदारनाथ मंदिर के पंडे-पुरोहित भी दिखाई दे रहे हैं। जो जरा भी महिला को रोकने का प्रयास नहीं करते। केदारनाथ जैसे पवित्र स्थान पर किसी महिला का डिस्को बार जैसे नोट उड़ना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर इसका विरोध कर रहे हैं।

DM ने दिए जांच के आदेश

मंदिर में नोट उड़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद बीकेटीसी (बदरी केदार मंदिर समिति) भी हरकत में आ गई है। समिति ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा मंदिर के अधिकारियों से भी जवाब मांगा गया है। उधर, मामला संज्ञान में आने के बाद रुद्रप्रयाग की डीएम मयूर दीक्षित ने भी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने वीडियो में दिख रही महिला की पहचान करने के साथ उस पर FIR दर्ज करने को कहा है। जबकि, वीडियो में दिख रहे मंदिर कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढे़ं: Uniform Civil Code पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीखी प्रतिक्रिया, UCC को बताया ‘अनावश्यक, अव्यहारिक और खतरनाक ‘

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories