Thursday, October 24, 2024
Homeख़ास खबरेंLok Sabha Election 2024 के दौरान आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, हजारों...

Lok Sabha Election 2024 के दौरान आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, हजारों करोड़ के आभूषण व नकदी जब्त; देखें पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Income Tax News: CBDT की खास पहल! आयकर अधिनियम की समीक्षा के लिए मांगे गए सुझाव; क्या करदाताओं को मिलेगी राहत?

Income Tax News: वित्त मंत्रालय की केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है। सीबीडीटी ने बड़ा कदम उठाते हुए आज दशकों पुराने आयकर (आईटी) अधिनियम (Income Tax Act 1961) की समीक्षा के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।

Lok Sabha Election 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में लोक सभा चुनाव 2024 के तहत होने वाले अंतिम चरण के मतदान को लेकर तैयारी जारी है। इसी तैयारी के मध्य ही आयकर विभाग द्वारा लोकसभा चुनावों के दौरान जब्त किए गए नकदी और सोने-चांदी के आभूषण के आंकड़े जारी हुए हैं। इसके तहत आयकर विभाग ने चुनावी मौसम के दौरान ही हजारों करोड़ से ज्यादा की नकदी व आभूषण बरामद किए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान रिकॉर्ड 1100 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं। आयकर विभाग द्वारा की गई ये कार्रवाई 2019 के चुनावों के दौरान जब्त किए गए 390 करोड़ रुपये की तुलना में 182% अधिक है।

चुनावी मौसम में आयकर विभाग का एक्शन

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 के शेड्यूल का ऐलान करने के साथ ही चुनावी आचार संहिता प्रभाव में आ गई। इस दौरान निर्धारित किए गए रकम से ज्यादा की नकदी व आभूषण समेत अन्य सामानों के खरीद फरोख्त पर आयकर विभाग की नजर रही। बता दें कि आयकर विभाग भारत सरकार का वह विभाग है, जो आयकर से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर दृष्टि रखता है।

आयकर विभाग की ओर से इसी क्रम में लोक सभा चुनाव के दौरान इसकी मॉनीटरिंग की गई कि नकदी पैसों व आभूषण समेत अन्य कीमती सामानों का इस्तेमाल कर राजनीतिक पार्टियां या अन्य लोग वोटर्स को प्रभावित ना कर सकें। इसी क्रम में विभाग द्वारा चुनावी आचार संहिता लगने के बाद 16 मार्च 2024 से अब तक रिकॉर्ड 1100 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं। इसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई है।

ध्यान देने योग्य बात ये है कि 2019 लोक सभा चुनाव के दौरान आयकर विभाग ने 390 करोड़ रुपये की नकदी व आभूषण जब्त किए थे। वहीं 2024 लोक सभा चुनाव के दौरान ये आंकड़ा 182 फीसदी बढ़कर 1100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

लोक सभा चुनाव से जुड़े अन्य डिटेल

लोक सभा चुनाव 2024 के शेड्यूल 16 मार्च को जारी किए गए थे। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में लोक सभा का चुनाव 7 चरणों में होना था जिसमें 6 चरणों का मतदान खत्म हो गया है।

लोक सभा चुनाव 2024 में शेष बचे 7वें चरण का मतदान 1 जून को होना है। इस दौरान यूपी, बिहार, पंजाब, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल व UT चंडीगढ़ को मिला कर कुल 57 लोक सभा सीटों पर मतदान होगा। लोक सभा चुनाव के 7वें चरण के दौरान प्रमुख सीटों की बात करें तो इसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, काराकाट, मंडी, हमीरपुर, गोड्डा, जालंधर, महाराजगंज, गोरखपुर, घोसी, बलिया, गाज़ीपुर, वाराणसी व डायमंड हार्बर जैसी हॉट सीटें शामिल हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories