Bhopal Global Investors Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, वहां पर अपनी मौजूदगी से सबको अपना दीवाना बना लेते हैं। जी हां, हाल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। आपको बता दें कि 24 फरवरी से भोपाल ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 की शुरुआत हो गई है। इस समिट में PM Modi थोड़ी देर से पहुंचे, तो पीएम मोदी ने देर से आने के लिए सबसे माफी मांगी। पीएम मोदी का यह अंदाज काफी लोगों को पसंद आ रहा है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में देर से पहुंचने के लिए एक खास वजह बताई, जिसे जानकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
Bhopal Global Investors Summit 2025 में पीएम मोदी ने मांगी माफी
PM Modi ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भोपाल ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘सबसे पहले मैं यहां देरी से आने के लिए क्षमा चाहता हूं। देरी इसलिए हुई, क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो मेरे दिमाग में एक बात आई कि आज 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा है और उसका समय मेरे राजभवन से निकलने के समय से टकरा रहा था और इस वजह से यह संभावना थी कि अगर सुरक्षा कारणों से सड़कें बंद हो गईं, तो विद्यार्थियों को परीक्षा देने जाने में दिक्कत हो सकती है और इस दिक्कत से बचने के लिए मैंने सोचा कि सभी विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद ही मैं राजभवन से निकलूंगा। इस वजह से मेरा निकलना 15-20 मिनट देरी से हुआ। आपकी असुविधा के लिए मैं एक बार फिर आप सभी से क्षमा चाहता हूं।’
Bhopal Global Investors Summit 2025 में पीएम बोले- ‘भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है’
PM Modi ने भोपाल ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में यह कार्यक्रम बहुत अहम है। इस शानदार आयोजन के लिए मैं सीएम मोहन यादव और उनकी टीम को बहुत बधाई देता हूं। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब विश्व भारत की तरफ बहुत आशावादी नजर से देख रहा है। चाहे कोई सामान्य जन हो, या फिर कोई अर्थनीति का एक्सपर्ट हो, या फिर कोई संस्था हो, सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं।’ पीएम मोदी के संबोधन के दौरान राज्य के कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे।
भोपाल ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 में निवेशक करेंगे बड़े ऐलान!
PM Modi ने अपने संबोधन में कहा, आज मध्य प्रदेश में 300 से अधिक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हैं। इसके अलावा हजारों एकड़ में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित तैयार किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हाल ही में 45 हजार करोड़ की केन-बेतवा इंटरलींकिग योजना पर काम शुरू हुआ है। इस योजना से प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए जल मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bhopal Global Investors Summit 2025 निवेशकों और उद्योगपतियों को प्रदेश की असीम संभावनाओं से रुबरु करवाता है। इस मेगा इवेंट के दौरान मध्य प्रदेश में निवेश से संबंधित कई बड़े ऐलान कर सकते हैं।