Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की अगली किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस योजना की 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलने वाला है। इस योजना की 24वीं किस्त का पैसा अब सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर होने वाला है। इसके लिए विभागीय तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। इसके बाद Ladli Behna Yojana की 24वीं किस्त का पैसा एक क्लिक में सभी महिलाओं के बैंक खातों में पहुंच जाएगा।
Ladli Behna Yojana कब आएगा पैसा
मालूम हो कि लाडली बहना योजना का पैसा हर महीने की 10 तारीख तक लाभार्थियों के खाते में पहुंच जाता था, लेकिन पिछले महीने से इसमें देरी होने लगी है। इसके चलते ज्यादातर महिलाओं को यह चिंता सताने लगी थी कि उन्हें इस योजना के तहत सरकार की तरफ से पैसा मिलेगा या नहीं। हम आपको विश्वास के साथ बता रहे हैं कि लाडली बहना योजना की महिला लाभार्थी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से इस महीने की 15 मई तक आपके खाते में पैसा आने की संभावना है। हालांकि इस संबंध में अभी सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान का इंतजार है। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर है कि Ladli Behna Yojana की 24वीं किस्त जारी करने के लिए विभागीय हरी झंडी जारी करने की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।
MP Ladli Behna Yojana के तहत कितना पैसा मिलेगा
सूत्रों की मानें तो 15 मई को मध्य प्रदेश के सीधी में एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जहां से राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव लाडली बहनों से संवाद भी करेंगे और इस योजना की 24वीं किस्त जारी करेंगे। जिसके बाद यह पैसा सीधे 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचेगा। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान सीएम की ओर से अलग-अलग योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है। आपको बता दें कि MP Ladli Behna Yojana के तहत 21 से 59 साल की पात्र महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं।