---Advertisement---

Ladli Behna Yojana: खरमास से पहले लाडली बहनों को सौगात देगी MP सरकार? गलती से भी हुई ये चूक तो अटक सकता है पैसा; जानें पूरी खबर

मध्य प्रदेश में Ladli Behna Yojana की 31वीं किस्त के संदर्भ में तमाम तरह की खबरें चल रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहन यादव सरकार खरमास से पहले लाभार्थी महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी कर सकती है।

By: Gaurav Dixit

On: गुरूवार, दिसम्बर 4, 2025 6:15 अपराह्न

Ladli Behna Yojana
Follow Us
---Advertisement---

Ladli Behna Yojana: बहुचर्चित एमपी सरकार की एक योजना फिर चर्चाओं में है जिसको लेकर तमाम तरह की सुर्खियां बन रही हैं। यहां बात लाडली बहना योजना के संदर्भ में हो रही है जिसके तहत मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को प्रति माह आर्थिक मदद मुहैया कराती है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में अब तक 30 किस्त जारी किए जा चुके हैं।

अब महिलाओं को 31वीं किस्त का इंतजार है। दावा किया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव के नेतृत्व वाली एमपी सरकार खरमास से पहले महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी कर बड़ा सौगात दे सकती है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। ऐसे में आइए हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताते हैं जिसके तहत सरकार की ओर से किस्त जारी होते ही आपके खाते में पैसा आ जाएगा।

गलती से भी हुई ये चूक तो अटक सकता है पैसा!

यहां चूक का आशय सबसे पहले कागजी रूप से दुरुस्त रहने से जुड़ा है। लाभार्थी महिलाएं सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज पहले ही अपलोड कर इस झंझट से मुक्ति पा सकती है। इससे इतर लाभार्थी महिलाएं केवाईसी प्रक्रिया की जांच कर लें ताकि सरकार की ओर से धन जारी होने के बाद उनका पैसा न अटक सके।

इससे इतर महिलाएं सतर्कता अपनाते हुए लाडली बहना योजना की आधिकारिक साइट पर जाकर ‘आवेदन एवं भुगतान’ टैब पर क्‍ल‍िक करें और अपना रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी डालकर चेक करें। यदि कहीं से भी आपका नाम छूट गया है तो जल्द से जल्द ऑनलाइन या सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा लें। ऐसा करने से आपका पैसा नहीं फंसेगा।

खरमास से पहले Ladli Behna Yojana की 31वीं किस्त जारी करेगी सरकार?

इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से अनुपूरक बजट में इस योजना के लिए 1794 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत सरकार अब महिलाओं को 1250 की जगह 1500 रुपए मासिक की आर्थिक मदद मुहैया कराएगी।

अक्टूबर और नवंबर 2025 की बात करें तो सीएम मोहन यादव ने दोनों माह में 12 तारीख को 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की किस्त हस्तांतरित की थी। ऐसे में आसार जताए जा रहे हैं कि दिसंबर में भी सरकार खरमास यानी 14 दिसंबर से पहले लाभार्थी महिलाओं के खाते में 31वीं किस्त जारी कर उन्हें सौगात दे सकती है।

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Punjab News

जनवरी 20, 2026

कल का मौसम 21 Jan 2026

जनवरी 20, 2026

Qalb AI vs ChatGPT

जनवरी 20, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 20, 2026

Fog Alert 21 Jan 2026

जनवरी 20, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 20, 2026