Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यमध्य प्रदेशMP News: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, कई गांव पानी में...

MP News: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, कई गांव पानी में डूबे, दमोह में बीच नदी में फंसे 100 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Date:

Related stories

MP News: भारत में मानसून की बारिश का कहर लगातार जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। मध्य भारत की बात करें तो यहां के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। मध्य प्रदेश भी उन्हीं में से एक है। यहां भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

आलम ये है की नदियां उफान पर हैं और गांव के गांव बारिश के पानी में डूब चुके हैं। इतना ही नहीं कई एकड़ कृषि योग्य भूमि भी पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

दमोह में बीच नदी में फंसे 100 लोग

इसी बीच दमोह जिले में 100 लोगों के बीच नदी में फंसने की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने लोगों के रेस्क्यू के लिए तुरंत मौके पर टीम भेजी है। टीम लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगी हुई है।

बता दें कि MP के दमोह जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। जिस वजह से कई गांव टापू बन गए हैं। बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं, लोगों को लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू किया जा रहा है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में रिलीफ कैंप भी स्थापित किए हैं, जहां लोगों के रहने और खाने-पीनी की पूरी व्यवस्था की गई है।

अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान झमाझम बारिश होने के आसार है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। ये अलर्ट 8 जिलों के लिए जारी किया गया है, जहां भारी बारिश हो सकती है। वहीं, नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने को कहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories