MP Board 5th, 8th Result 2025: मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास है। क्योंकि उनका बोर्ड रिजल्ट आ चुका है। आज राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा 5वीं से लेकर 8वीं तक के बोर्ड रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम नीचे दी गई वेब साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
MP Board 5th, 8th Result 2025 यहां पर देखें
छात्र अपना परिणाम जानने के लिए मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.rskmp.in/result.aspx पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्र को वेबसाइट पर जाककर अपना रोल नम्बर और आईडी से जुड़ी जानकारी को डालना होगा। इसके बाद आपका परिणाम खुल जाएगा। आपको बता दें, कुछ लोगों को रिजल्ट साइट को लॉग-इन करने में दिक्कत हो रही है। आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in डाउन होने की खबर सामने आ रही है।
नंबरों से निराश छात्र री-टोटलिंग करवा सकते हैं
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2025 जारी होते ही कुछ छात्रों के चेहरे पर हंसी खिल गई है तो वहीं, कुछ निराश हो गए हैं। ऐसे ही छात्रों के लिए री-टोटलिंग की सुविधा दी गई है। इसके तहत जिन छात्रों के परिणाम अच्छे नहीं आए हैं वो लोग 3 से 17 अप्रैल 2025 तक री-टोटलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अच्छे परिणामों के लिए दोबारा से ट्राई कर सकते हैं। आपको बता दें, बोर्ड की इन परीक्षाओं में 33 फीसदी प्रत्येक विषय में पाने वाले बच्चे ही पास माने जाएंगे।