सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंSonam Raghuwanshi: बेशुमार दौलत में पली बढ़ी सोनम ने गरीब Raj Kushwaha...

Sonam Raghuwanshi: बेशुमार दौलत में पली बढ़ी सोनम ने गरीब Raj Kushwaha में क्या देखा? जिसके लिए अमीर पति Raja Raghuvanshi को उतारा मौत के घाट?

Date:

Related stories

Sonam Raghuwanshi: इंदौर की सोनम रघुवंशी ने जिस तरह से प्रेमी Raj Kushwaha के लिए पति Raja Raghuvanshi को मेघायल में हनीमून पर लेकर मारा, उसे जानने के बाद हर कोई हैरान है कि, आखिर अपनी ही फैक्ट्री में काम करने वाले एक मामूली से कर्मचारी के लिए सोनम ने इतने अच्छे पति को क्यों मारा है? इस सवाल का जवाब हर इंसान जानना चाहता है। पुलिस ने अभी तक केस की जांच में जो गुत्थी सुलझायी है। उसमें तो यही निकलकर सामने आ रहा है कि, सोनम अपने पिता की दुकान पर काम करने वाले राज के प्यार में इस कदर पागल हुई की उसने पति की हत्या की पूरी कहानी रच डाली। सोनम और राज के बीच एक बहुत ही गहरी खाई बताई जाती है। खबरों की मानें सोनम रघुवंशी एक अमीर बाप की बेटी हैं। जिनका बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा है।

कितना अमीर है Sonam Raghuwanshi का परिवार ?

सोनम रघुवंशी के अमीर पारिवारिक बैकग्राउंड की बात करें तो सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने सबसे पहले चक्की का बिजनेस शुरु किया था। उसके बाद उन्होंने प्लाईवुड के कारोबार में किस्मत आजमाई और देखते ही देखते करोड़ पति बन गए। सोनम का एक बहुत ही आलीशान घर इंदौर के गोविंद नगर में बना हुआ है। इसके साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र में उनका बिजनेस फैला हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम और उसका भाई गोविंद खुद अपने पिता के बिजनेस में हाथ बढ़ाते थे। NBT में छपी खबर के अनुसार , इंदौर में सोनम के पिता का बालाजी प्लाइवुड के नाम से मंगल सिटी में एक शोरूम चलता है। यहां पर ही राज कुशवाह काम करता था और दोनों के बीच यहीं से ही नजदीकियां बढ़ी। इस बिजनेस से सोनम का परिवार हर साल करोड़ों का टर्न ओवर करता था। खबरों की मानें तो सोनम रघुवंशी के इस कदम से उसके पिता के इतनी जल्दी अमीर होने पर सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही जांच भी चल रही है।

Raja Raghuvanshi के प्यार में क्या पागल थी Sonam Raghuwanshi?

Raj Kushwaha Sonam Love Story के बारे में लोग जानना चाहते हैं। राज कुशवाह ने 3 साल पहले ही सोनम के पिता की फैक्ट्री को ज्वॉइन किया था। यहां से ही दोनों के लव अफेयर शुरु हुआ। इसके बाद दोनों मिलने लगे। सोनम और राज की तमाम सारी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। ऐसी खबरें भी हैं, कि सोनम और राज की नजदीकियों की खबर सोनम के परिजनों को भी थीं। लेकिन उन्होंने अमीर राजा रघुवंशी से शादी करा दी। राज से शादी ना होने के कारण सोनम ने अपने पति की हनीमून के दौरान ही सारी साजिश रच दी।फिलहाल अभी Raja Raghuvanshi Murder Case की पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ ही सोनम और राज सहित तीन अन्य सुपारी किलर पुलिस की गिरफ्त में हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories