Ruk Jana Nahi Yojana 2023: मध्य प्रदेश में हाल ही में जारी हुए बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam) के परिणामों में असफल रहे बच्चों के लिए खुशखबरी है। बच्चों के पास परीक्षा पास करने का एक और मौका है। ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत बच्चों को ये मौका दिया जा रहा है। इसके लिए बोर्ड की ओर से टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 15 जून से 24 जून तक चलेंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 जीन से 29 जून तक चलेंगी। टाइम टेबल (10th 12th Time Table) के साथ ही छात्रों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है।

15 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं

  • 10वीं की परीक्षाएं 15 जून से 24 जून तक होंगी।
  • 12वीं की परीक्षाएं 15 जून से लेकर 29 जून तक होंगी।
  • 10वीं परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक की जाएगी आयोजित।
  • 12वीं परीक्षा सुबह 2 से 5 बजे तक की जाएगी आयोजित।
  • छात्रों को आधे घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र।
  • प्रायोगिक परीक्षा आवंटित परीक्षा केंद्र में ही होंगी आयोजित।

10वीं परीक्षा का टाइम टेबल

कक्षा 10वीं के पेपर 15 जून से शुरू होंगे, जिसमें पहला पेपर हिंदी की है। इसके बाद 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23 और 24 जून को अलग-अलग पेपर आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगा। हाल में 7:45 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल

कक्षा 12वीं के पेपर 15 जून से शुरू होंगे। इसके बाद 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28 और 29 जून को अलग-अलग पेपर आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। हाल में 1:45 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

क्या है योजना ?

रुक जाना नहीं योजना 10 वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को एक मौका देने के लिए लाई गई है। जिससे वो अपना भविष्‍य को संवार सकें। इस योजना से उन सारे छात्रों को एक आत्मविश्वास मिलेगा कि वे भी दूसरे छात्रों से कम नहीं है। अगर कोई कम नंबर से पास हुआ हो या फिर परीक्षा नहीं दे पाया। वे सारे छात्र खुद को एक दूसरा मौका दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: अमेरिका में राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘कुछ लोग सोचते हैं उन्हें भगवान से ज्यादा पता है’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.