Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Maha Kumbh 2025 में दिग्गजों का जमावड़ा! सनातन के पैरोकार Pawan Kalyan,...

Maha Kumbh 2025 में दिग्गजों का जमावड़ा! सनातन के पैरोकार Pawan Kalyan, मंत्री व पूर्व उपराष्ट्रपति समेत कई ने लगाई आस्था की डुबकी

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आज पवन कल्याण, राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मंत्री प्रहलाद जोशी, जी किशन रेड्डी, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई दिग्गजों ने आस्था की डुबकी लगाई है। सनातन के पैरोकार पवन कल्याण ने इस दौरान ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

0
Maha Kumbh 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Maha Kumbh 2025: आज सनातन के पैरोकार पवन कल्याण, पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और जी किशन रेड्डी समेत कई दिग्गज महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने पहुंचे हैं। इस दौरान इन सभी दिग्गजों ने त्रिवेणी संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई है। Maha Kumbh 2025 का हिस्सा बनने और गंगा स्नान के पश्चात Pawan Kalyan ने कहा कि “हम भाषा या सांस्कृतिक स्तर पर भिन्न हो सकते हैं, लेकिन धर्म के रूप में, हम एक हैं। मैं महाकुंभ के आयोजन के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार को धन्यवाद देता हूं।”

Maha Kumbh 2025 पवन कल्याण ने लगाई आस्था की डुबकी

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने आज सपरिवार प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई है। Pawan Kalyan का कहना है कि “यह हम सभी के लिए एक महान अवसर है। हम भाषा या सांस्कृतिक स्तर पर भिन्न हो सकते हैं, लेकिन एक धर्म के रूप में, हम एक हैं। मैं महाकुंभ 2025 आयोजन के लिए योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं। यहां आना कई दशकों से मेरी सबसे बड़ी इच्छा थी और अंतत: आज मुझे यहां आने का अवसर मिला।”

ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर भी पवन कल्याण ने निशाना साधा है। उनका कहना है कि “मुझे लगता है कि हमारे नेतृत्व के दृष्टिकोण में समस्या यह है कि सनातन धर्म या हिंदू धर्म पर टिप्पणी करना बहुत आसान है। वे किसी अन्य धर्म के लिए समान स्तर की आलोचना नहीं करते हैं। हमें इस तरह के दृष्टिकोण से कोई समस्या है। उन्हें एहसास नहीं है कि वे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। लाखों लोगों का एक साथ आना अपने आप में सबसे बड़ा काम है, किसी भी सरकार के लिए सबसे कठिन चुनौती है। मैं इतने व्यापक अनुभव वाले सभी नेताओं से अपनी टिप्पणियों पर लगाम लगाने का आग्रह करता हूं।”

पूर्व उपराष्ट्रपति व केन्द्रीय मंत्रियों ने भी लगाई डुबकी

केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और प्रहलाद जोशी ने भी आज Maha Kumbh 2025 आयोजन स्थली प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई है। प्रहलाद जोशी ने कहा है कि “करोड़ों लोग इतनी बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो व्यवस्थाएं की हैं, वे अद्भुत और अकल्पनीय हैं। लगभग सभी लोग इसमें संगठित तरीके से भाग ले रहे हैं जो भारत के सनातन धर्म की ताकत को दर्शाता है।”

मंत्री जी किशन रेड्डी ने Maha Kumbh 2025 आयोजन को लेकर कहा है कि “यह भारत के लिए गर्व की बात है कि इतना बड़ा कार्यक्रम यहां हो रहा है। इतना बड़ा कार्यक्रम दुनिया में कभी नहीं हुआ। मैं इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए यूपी सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं सभी कर्मचारियों को बधाई देना चाहता हूं, चाहे वे हमारे स्वच्छता से हों, सरकार या सुरक्षा बलों से हों, जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। यह कार्यक्रम हिंदू समाज की ताकत का प्रदर्शन है।”

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने महाकुंभ 2025 आयोजन का दौरा कर कहा है कि “जानबूझकर या अनजाने में किए गए सभी पापों से मुक्ति पाने के लिए मां गंगा में डुबकी लगाना एक बहुत ही उन्नत और सक्षम अनुभव है। भविष्य के जीवन के लिए आशीर्वाद भी मिलता है। यह भारतीय संस्कृति और विरासत में मौजूद सर्वश्रेष्ठ का संगम है।”

Exit mobile version