Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंKSRP की टुकड़ियां, हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती! Mangaluru में हिन्दू एक्टिविस्ट की...

KSRP की टुकड़ियां, हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती! Mangaluru में हिन्दू एक्टिविस्ट की हत्या के बाद अलर्ट; गृह मंत्री ने संभाला मोर्चा

Date:

Related stories

Mangaluru News: कर्नाटक के एक चर्चित शहर में तनाव की स्थिति है। चहुंओर पुलिसबल की तैनाती है। मामला जुड़ा है हिंदू एक्टिविस्ट सुहास शेट्टी की हत्या से। दरअसल, 1 मई को मंगलुरु में हिंदू एक्टिविस्ट शेट्टी को हत्यारों ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद प्रदर्शन और तनाव का दौर पसरा है। ताजा Mangaluru News ये है कि सुहास शेट्टी हत्याकांड में गृह मंत्री फ्रंटफुट से मोर्चा संभालने उतर पड़े हैं। गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि इस पूरे प्रकरण को लेकर सिद्धारमैया सरकार गंभीर है और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।

Mangaluru में हिन्दू एक्टिविस्ट की हत्या के गृह मंत्री ने संभाला मोर्चा

सख्त लहजे के साथ पूरी सिद्धारमैया सरकार हिंदू एक्टिविस्ट सुहास शेट्टी मर्डर केस को लेकर गंभीर है। गृह मंत्री जी परमेश्वर ने फ्रंटफुट से मोर्चा संभालते हुए कहा है कि “कल शाम मंगलुरु शहर में एक हत्या हुई है। हमने पहले ही इसका संज्ञान ले लिया है। हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए 4 अलग-अलग टीमें गठित की हैं। हम उन्हें कानून के कठघरे में खड़ा करेंगे। दक्षिण कन्नड़ में, हम बहुत शांति और सद्भाव लाने की कोशिश कर रहे हैं और इस तरह की घटनाओं से शांति और सद्भाव में बाधा नहीं आनी चाहिए। हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है।” गृह मंत्री के भाव से स्पष्ट है कि कर्नाटक सरकार इस आपराधिक वारदात के खिलाफ पूरी गंभारता से कार्रवाई करते हुए एक नजीप पेश करने की कोशिश में जुटी है।

हिंदू एक्टिविस्ट सुहास शेट्टी की हत्या के बाद पसरा तनाव

अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हो या कर्नाटक स्पेश रिजर्व फोर्स की दर्जनों टुकड़ियों का गश्त करना। ये सब हो रहा है सुहास शेट्टी की हत्या के बाद पसरे तनाव को नियंत्रित करने के लिए। दरअसल, बीते शाम सुहास शेट्टी को हत्यारों ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि सुहास, फाजिल हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी भी था जिसकी हत्या 28 जुलाई 2022 को हुई थी। यही वजह है कि मंगलुरु में तनाव की स्थिति है और इसे पुराने वारदात से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल आलम ये है कि प्रभावित इलाके में KSRP की 22 टुकड़ियां और 1000 अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती है, ताकि किसी भी तरह से शांति व्यवस्था कायम की जा सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories