रविवार, सितम्बर 15, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMonsoon Alert: जम्मू कश्मीर से लेकर मध्य प्रदेश तक बारिश ने मचाई...

Monsoon Alert: जम्मू कश्मीर से लेकर मध्य प्रदेश तक बारिश ने मचाई तबाही, राजस्थान समेत इन राज्यों में IMD का अलर्ट; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Monsoon Alert: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का कहर लगातार जारी है। देश के कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि केरल मे भूस्खलन के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई है, अभी भी कुछ लोग लापता है, जिन्हें बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। बीते दिन यानि 3 अगस्त की देर रात जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के चेरवान कंगन इलाके में बादल फट गया, जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई।

बादल फटने से अचानक आई बाढ़

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के चेरवान कंगन इलाके में बादल फटने से धान के खेतों को नुकसान हुआ, कई वाहन मलबे में फंस गए और पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हालांकि इस इलाके में अचानक आई बाढ़ के कारण श्रीनगर-नेशनल हाईवे बंद हो गया है।

उत्तराखंड और हिमाचल मे राहत बचाव कार्य तेज

गौरतलब है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद 25 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। केवल हिमाचल प्रदेश में ही अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई है वहीं अभी 45 लोग लापता है। अगर उत्तराखंड की बात करें तो अभी तक 15 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें कि आईएमडी ने 4 अगस्त के लिए महाराष्ट्र के पालघर, पुणे, सतारा के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने मुंबई में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई में जोरदार बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिली थी। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार झारखंड के लिए बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

कैसा रहेगा यूपी और दिल्ली का मौसम

आईएमडी ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मालूम हो कि इससे पहले आई मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के कई इलाकें पानी में डूब गए थे। वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो विभाग ने दिल्ली में 5 अगस्त तक बारिश का अनुमान जताया है।

कैसा रहेगा पंजाब का मौसम

पंजाब मौसम विभाग ने रविवार यानि आज के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के मुताबिक पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश हो सकती है।

Latest stories