Home ख़ास खबरें MP News: ग्वालियर के इस नामी इंस्टीट्यूट में फूड पॉइजनिंग से मचा...

MP News: ग्वालियर के इस नामी इंस्टीट्यूट में फूड पॉइजनिंग से मचा हड़कंप, 100 से ज्यादा छात्र बीमार; जानें पूरा घटनाक्रम

MP News: देश के प्रतिष्ठित खेल संस्थान ‘लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल’ के छात्रावास में अचानक से स्थिति अवस्थित हो गयी। दरअसल यहां छात्र-छात्राएं अचानक से पेट की दर्द से कराहने लगे। ऐसे में उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित देश के प्रतिष्ठित खेल संस्थान में से एक ‘लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल’ के छात्रावास में रहने वाले बच्चे अचानक से उल्टी, और पेट दर्द की समस्या शुरू हो गयी। पहले शुरुआत में यह एक दो बच्चों में देखी गयी, लेकिन जैसे ही रात होने लगी। यह समस्या और भी बढ़ने लगी। ऐसे में इस बात की सूचना कॉलेज के वाइस चांसलर और हॉस्टल वार्डन को दी गयी। तब मौके पर पहुंच कर दोनों ने बच्चों की हालत देखकर अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लिया।

छात्रों ने खाये थे सोमवार को मटर-पनीर 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छात्रों ने सोमवार को बने हॉस्टल मेस में मटर-पनीर खाया था। पनीर ख़राब थी, इसकी पूरी आशंका है। पिछले दो दिनों से संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों की हालत बिगड़ी हुई थी। अस्पताल में मंजर डरावना था। बताया जा रहा है, उस दौरान बच्चे अपने परिजन को याद करते हुए रो रहे थे। इस मामले पर कॉलेज के किसी भी बड़े पदाधिकारी ने बात करने से साफ़ मना कर दिया है।  उनका कहना है, कि हमारा मुख्य रूप से ध्यान बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर है। हम स्थिति को ठीक करने में लगे है। 

फूड पॉइजनिंग के चलते 100 से ज्यादा बच्चे बीमार  

सूत्रों की मानें तो सोमवार को जब ऐसी दिक्कत आई तब संस्थान बच्चों की मलेरिया और दस्त, उल्टी की जांच में लगा रहा। ऐसे में संस्थान ने उस दौरान फ़ूड का सेम्पल क्यों नहीं लिया। यह एक बड़ा सवाल है। इधर दो दिन बीत जाने के बाद बताया जा रहा है, अभी भी छात्रों की हालत बेकाबू हैं। आज सुबह एक छात्र को कोमा में ले जाने की भी खबर थी। फूड पॉइजनिंग के मामले में 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं। इनमें से दर्जनों छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।      

Exit mobile version