Home ख़ास खबरें ‘दोषियों को कड़ी सजा..; Mukesh Chandrakar की मौत पर Priyanka Gandhi ने...

‘दोषियों को कड़ी सजा..; Mukesh Chandrakar की मौत पर Priyanka Gandhi ने उठाए सवाल; राज्य सरकार से की यह खास अपील; जानें डिटेल

Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार की मौत देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में प्रियंका गांधी का रिएक्शन सामने आया है।

0
Mukesh Chandrakar
Mukesh Chandrakar, Priyanka Gandhi - फाइल फोटो

Mukesh Chandrakar: छत्तीगढ़ के बीजापुर में एक स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से मामला पूरी तरह से गरमा गया है। इसी बीच कांग्रेस सांसद Priyanaka Gandhi ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। मालूम हो कि स्वतंत्र पत्रकार Mukesh Chandrakar की एक सेफ्टी टैंक में लाश मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि अभी हाल ही में सड़क निर्माण को लेकर पत्रकार ने ठेकेदार पर गलत तरीके से निर्माण का आरोप लगाया था। जिसके बाद प्रशासन ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ऊपर एक जांच टीम गठित कर दी थी। परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्या सुरेश चंद्राकर द्वारा ही कराई गई है। इसी बीच इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है।

Mukesh Chandrakar की मौत पर Priyanka Gandhi ने उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद Priyanka Gandhi ने इस मामले में सरकार को घेरते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “बस्तर, छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है। खबरों के मुताबिक, मुकेश जी ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी पर विचार किया जाए। विनम्र श्रद्धांजलि”।

सैफ्टिंक टैक में मिली मुकेश चंद्राकर की लाश

आपको बता दें कि Mukesh Chandrakar स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करते थे, उनका एक यूट्यूब चैनल है, एक न्यूज चैनल के लिए भी वह काम करते थे। परिवारवालों का आरोप है कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का हाथ इस हत्या में है। बता दें कि 1 जनवरी 2025 से मुकेश चंद्राकर अपने घर से लापता थे और 3 जनवरी को उनकी लाश सुरेश के जमीन पर बने सैफ्टिक टैंक में पुलिस को मिली। हालांकि ठेकेदार अभी फरार है। मुकेश के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Mukesh Chandrakar की मौत पर क्या बोले सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मुकेश चंद्राकर की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें”।

Exit mobile version