सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'मैं Manipur के लोगों से माफी..,' 2024 की आखिरी शाम भावुक हुए...

‘मैं Manipur के लोगों से माफी..,’ 2024 की आखिरी शाम भावुक हुए CM N Biren Singh! न्यू ईयर से पहले लोगों को दिया बड़ा भरोसा

Date:

Related stories

‘मुख्यमंत्री खुद दो समुदायों के बीच के झगड़े..,’ CM Biren Singh के ‘माफी’ वाले बयान पर Congress का करारा प्रहार! पढ़ें रिपोर्ट

Biren Singh: "मणिपुर के लिए वर्ष 2024 दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। कई लोगों ने अपनों को खोया और कईयों को घर छोड़ना पड़ा। मैं मणिपुर के लोगों से माफी मांगता हूं।" ऐसा कहना था Manipur के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का जिन्होंने न्यू ईयर 2025 की पूर्व संध्या मीडिया से बात-चीत की।

क्या Jharkhand Election के बाद Himanta Biswa Sarma के लिए अगला टास्क तैयार? Manipur Violence के बीच कैसे टलेगा BJP का संकट?

Manipur Violence: उत्तर पूर्वी राज्यों की सियासत में अपनी अलग पैठ जमा चुके असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अभी झारखंड में व्यस्त हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) का प्रभार बीजेपी (BJP) ने उन्हीं के देख-रेख में संभाला है।

N Biren Singh: उत्तर पूर्वी छोर पर बसे मणिपुर राज्य के लिए वर्ष 2024 बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि सूबे के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह स्वयं कह रहे हैं। मणिपुर सीएम ने आज वर्ष 2024 की आखिरी शाम पर जनता को संबोधित करते हुए कई अहम बातों का जिक्र किया है। मणिपुर हिंसा के कारण राज्य में उपजे सामाजिक भेद-भाव और कुकी-मैतेई के बीच दुरियों को सीएम बीरेन सिंह ने दुखद बताया है। उन्होंने राज्यवासियों से माफी मांगते हुए खेद प्रकट किया है। N Biren Singh ने बड़ा भरोसा देते हुए कहा है कि “मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ स्थिति सामान्य हो जाएगी।” सीएम द्वारा मणिपुर की जनता को बड़ा भरोसा देने और वास्तविकता को स्वीकार कर लोगों को संबोधित करने वाले प्रकरण को लेकर सुर्खियां बन रही हैं।

वर्ष 2024 की आखिरी शाम भावुक हुए CM N Biren Singh

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज वर्ष 2024 की आखिरी शाम पर इंफाल में मीडिया से बात करते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने 2024 को मणिपुर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राज्य की जनता से माफी भी मांग ली।

सीएम N Biren Singh ने कहा कि “यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मुझे खेद है और मैं राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं कि पिछले 3 मई से आज तक क्या हो रहा है। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। बहुत से लोगों ने अपने घर छोड़ दिए। मुझे वास्तव में खेद है। मैं लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले 3-4 महीनों में शांति की दिशा में प्रगति देखने के बाद, मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ स्थिति सामान्य हो जाएगी। मैं राज्य के सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि जो हुआ उसे भूल जाएं। हमें अब पिछली गलतियों को भूलना होगा और एक शांतिपूर्ण मणिपुर, एक समृद्ध मणिपुर का प्रण लेकर एक साथ रहना होगा।”

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बयान पर Congress ने ली चुटकी!

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सीएम एन बीरेन सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए बड़ी बात कह दी है। जयराम रमेश ने कहा कि “प्रधानमंत्री को भी मणिपुर जाकर वही बात कहनी चाहिए जो आज सीएम N Biren Singh ने कही है। मणिपुर के लोग पूछ रहे हैं कि पीएम हमारी उपेक्षा क्यों कर रहे हैं।” मणिपुर सीएम के बयान के बाद Congress नेता द्वारा किया गया ये पलटवार सुर्खियां बटोर रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories