N Biren Singh: उत्तर पूर्वी छोर पर बसे मणिपुर राज्य के लिए वर्ष 2024 बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि सूबे के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह स्वयं कह रहे हैं। मणिपुर सीएम ने आज वर्ष 2024 की आखिरी शाम पर जनता को संबोधित करते हुए कई अहम बातों का जिक्र किया है। मणिपुर हिंसा के कारण राज्य में उपजे सामाजिक भेद-भाव और कुकी-मैतेई के बीच दुरियों को सीएम बीरेन सिंह ने दुखद बताया है। उन्होंने राज्यवासियों से माफी मांगते हुए खेद प्रकट किया है। N Biren Singh ने बड़ा भरोसा देते हुए कहा है कि “मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ स्थिति सामान्य हो जाएगी।” सीएम द्वारा मणिपुर की जनता को बड़ा भरोसा देने और वास्तविकता को स्वीकार कर लोगों को संबोधित करने वाले प्रकरण को लेकर सुर्खियां बन रही हैं।
वर्ष 2024 की आखिरी शाम भावुक हुए CM N Biren Singh
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज वर्ष 2024 की आखिरी शाम पर इंफाल में मीडिया से बात करते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने 2024 को मणिपुर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राज्य की जनता से माफी भी मांग ली।
सीएम N Biren Singh ने कहा कि “यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मुझे खेद है और मैं राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं कि पिछले 3 मई से आज तक क्या हो रहा है। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। बहुत से लोगों ने अपने घर छोड़ दिए। मुझे वास्तव में खेद है। मैं लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले 3-4 महीनों में शांति की दिशा में प्रगति देखने के बाद, मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ स्थिति सामान्य हो जाएगी। मैं राज्य के सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि जो हुआ उसे भूल जाएं। हमें अब पिछली गलतियों को भूलना होगा और एक शांतिपूर्ण मणिपुर, एक समृद्ध मणिपुर का प्रण लेकर एक साथ रहना होगा।”
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बयान पर Congress ने ली चुटकी!
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सीएम एन बीरेन सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए बड़ी बात कह दी है। जयराम रमेश ने कहा कि “प्रधानमंत्री को भी मणिपुर जाकर वही बात कहनी चाहिए जो आज सीएम N Biren Singh ने कही है। मणिपुर के लोग पूछ रहे हैं कि पीएम हमारी उपेक्षा क्यों कर रहे हैं।” मणिपुर सीएम के बयान के बाद Congress नेता द्वारा किया गया ये पलटवार सुर्खियां बटोर रहा है।