Namo Bharat Train: दिल्ली और मेरठ को जोड़ने वाली नमो भारत ट्रेन का अभी पूर्ण रुप से संचालन नहीं हुआ है। बहुत जल्द सराय काले खां और मोदीपुरम तक इसे खोल दिया जाएगा। इस बीच एक और नमो भारत ट्रेन के संचालन की तैयारी शुरु कर दी गई है। ये ट्रेन कई शहरों को जोड़ेगी। जिसका बजट लगभग 15745 करोड़ के आस-पास का बताया जा रहा है। नई नमो भारत ट्रेन का संचालन गुरुग्राम, फरीदाबाद, से लेकर ग्रेटर नोएडा तक होगा। ये राजस्थान और हरियाणा के बीच मौजूद अरावली पहाड़ियों के बीच से गुजरते हुए सूरतपुर तक जाएगी। सबकुछ अगर ठीक चलता रहा तो साल 2031 तक इसका पूर्ण रूप से संचालन शुरु हो जाएगा। ये रुट 61.5 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को Namo Bharat Train जाम से दिलाएगी मुक्ति
नई दिल्ली-एनसीआर सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या को झलते है। सबसे ज्यादा जाम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद वाले रुट पर लगता है। इन एरियों में घंटों का जाम लगता है। इससे मुक्ति पाने के लिए अब एलिवेटेड सड़क पर वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारू चल रही है। इसका डीपीआर तैयार हो चुका है। एक साथ दिल्ली-एनसीआर के शहरों को जोड़ने वाली नमो भारत ट्रेन का रुट गुरुग्राम इफ्फो चौक और सेक्टर 54, फरीदाबाद बाटा चौक और सेक्टर 85-86 हैं। इसके साथ ही नोएडा सेक्टर 142 से 168 है। वहींं, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक इसे जोड़ा जाएगा। अरावली पहाड़ी की तरफ से होकर ये गुजरेगी। इन बेहद महत्वपूर्ण शहरों से नमो भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी होने से जाम से मुक्ति तो मिलेगी ही, इसके साथ रोजार के अवसर भी बढ़ेंगे। ये ट्रेन 15745 करोड़ के बजट से तैयार की जाएगी।
नई नमो भारत ट्रेन की खासियत
दिल्ली एनसीआर को जोड़ने वाली नमो भारत ट्रेन को यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है , जिसमें तमाम सारी सर्विस लोगों को मिलेगी। ताकि उनका सफर सुगम बन सके। इस रुट पर 6 कोच वाली 10 ट्रेन चलाने का प्लान है। लगभग 75 हेक्टर तक बनने वाले नमो भारत रुट का कार्य साल 2026 से शुरु होगा। अगर सबकुछ ठीक चलता रहा तो साल 2031 तक ये पूर्ण रुप से बनकर तैयार हो जाएगा। ये ट्रेन 180 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है। ये एक हाई स्पीड ट्रेन है। जो समय और पैसा दोनों को बचाती है।






