Home ख़ास खबरें Navi Mumbai International Airport: हो गया फाइनल, सितंबर से शुरू होगा देश...

Navi Mumbai International Airport: हो गया फाइनल, सितंबर से शुरू होगा देश के सबसे मॉर्डन हवाई अड्डे का परिचालन; लाखों लोगों को होगा फायदा

Navi Mumbai International Airport: मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट सितंबर से शुरू हो सकता है। देश के सबसे मॉर्डन हवाई अड्डे का परिचालन स्टार्ट होने से लाखों लोगों को फायदा होगा।

Navi Mumbai International Airport
Photo Credit: Google, Navi Mumbai International Airport

Navi Mumbai International Airport: महाराष्ट्र के साथ पूरा देश नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने का इंतजार कर रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट करके खुद इसका अपडेट शेयर किया है। सीएम फडणवीस से अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उड़ान भरने के लिए तैयार है।’ सीएम फडणवीस ने अपनी पोस्ट में बताया कि नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा और निरीक्षण किया और चल रहे कार्य की विस्तृत प्रगति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।

Navi Mumbai International Airport सितंबर 2025 से होगा शुरू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के मुताबिक, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कुल कार्य 94% पूरा हो गया है। नेक्स्ट जेनरेशन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री परिचालन सितंबर 2025 तक शुरू होने वाला है और 13,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ हम बाकी के बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। सीएम फडणवीस ने आगे बताया कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं है, यह विकास, अवसर और वैश्विक संपर्क का इंजन है। अपने पहले दो चरणों में एनएमआईए 2 करोड़ यात्रियों और 0.8 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को संभालने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इसमें दुनिया की सबसे तेज बैगेज क्लेम सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सालाना 9 करोड़ यात्री करेंगे सफर

सीएम फडणवीस के मुताबिक, Navi Mumbai International Airport के 2 रनवे तैयार होने के बाद यह सालाना आधार पर लगभग 9 करोड़ यात्रियों को संभाल पाएगा। सीएम ने दावा किया कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पूरा होने के बाद यह छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से काफी बड़ा होगा। साल 2032 तक यह हवाई अड्डा तकरीबन 2.5 मिलियन टन कार्गो की क्षमता वाला होगा। बता दें कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 4 टर्मिनल पर एक साथ लगभग 350 विमानों को पार्क किया जा सकेगा। 4 टर्मिनल होने के बाद यात्री किसी भी टर्मिनल से अपनी उड़ान भर सकेंगे।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ लोगों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

जानकारी के मुताबिक, Navi Mumbai International Airport को कमल के आकार का बनाया जा रहा है। यह भारत का राष्ट्रीय फूल भी है। इस भव्य और आलीशान इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। इसके लिए कई परियोजनाओं के तहत नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सड़क, मेट्रो और रेलवे के साथ कनेक्ट किया जाएगा। साथ ही एयरपोर्ट के भीतर ही यात्रियों को स्थानीय फूड से लेकर आसपास की फेमस लोकेशन का टूर पैकेज भी मिल सकेगा। ऐसे में यात्रियों को काफी कमाल का अनुभव मिल सकता है।

Exit mobile version