Home ख़ास खबरें Navi Mumbai International Airport का जल्द खत्म हो सकता है इंतजार, सितंबर...

Navi Mumbai International Airport का जल्द खत्म हो सकता है इंतजार, सितंबर से शुरू होगा हवाईअड्डे का ऑपरेशन, 95% काम हुआ पूरा

Navi Mumbai International Airport: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। हवाईअड्डे का निर्माण कार्य 95% पूरा हो गया है। यह सितंबर से शुरू होगा।

Navi Mumbai International Airport
Photo Credit: Google, Navi Mumbai International Airport

Navi Mumbai International Airport: महाराष्ट्र और खासकर मुंबई के लोगों को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने का लंबे समय से इंतजार है। ऐसे में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला फेज अगले कुछ महीनों में खुल सकता है। इससे पहले इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कई डेडलाइन मिस हो चुकी हैं। मगर अब पुख्ता जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के बाहर आने के बाद मुंबई के लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

Navi Mumbai International Airport Opening Date

‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बताया है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सितंबर 2025 से शुरू किया जा सकता है। पहले इसे अगस्त से स्टार्ट करना था, मगर कुछ वजहों से अब इसे सितंबर तक आगे बढ़ा दिया गया है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ ही महीनों में यात्रियों को खुशखबरी मिलने की उम्मीद है।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 95 फीसदी निर्माण कार्य पूरा

रिपोर्ट के मुताबिक, उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बताया कि Navi Mumbai International Airport का लगभग 95 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बाकी का बचा हुआ काम अगले 2 महीनों के भीतर कर लिया जाएगा। वहीं, एयरपोर्ट का दूसरा फेज पहले चरण के शुरू होने के कुछ महीनों बाद स्टार्ट होने की संभावना है। ऐसे में उम्मीद है कि साल के आखिर तक नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरा चरण का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेंगी प्रीमियम सुविधाएं

उधर, इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Navi Mumbai International Airport पर आने वाले यात्रियों को स्थानीय खाने का बढ़िया आनंद मिल सकता है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामान्य फूड कोर्ट की जगह एक प्रीमियम फूड हॉल होगा। जहां पर यात्रियों को प्रीमियम खाना परोसा जाएगा। मगर प्रीमियम खाने का दाम किफाएती ही रखा जाएगा। साथ ही एयरपोर्ट पर सेफ्टी और चेकइन को लेकर भी काफी हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में यात्रियों को काफी शानदार अनुभव मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version