Navi Mumbai International Airport: आपने अब तक नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर कई खबरें पढ़ी या सुनी होंगी। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुंबईवासियों को जल्द ही अपने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात मिल सकती है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो एनएमएआई यानी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को क्रिसमस 2025 के अवसर पर शुरू किया जा सकता है। मगर इसी बीच एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नवी मुंबई के एयरपोर्ट के खुलने से पहले नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ठाणे बेलापुर रोड को फिर से तैयार कर सकती है। इससे एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्विटी के साथ सुगम यात्रा का अनुभव मिल सकता है।
Navi Mumbai International Airport को ध्यान में रखकर फिर से बनाई जाएगी ठाणे बेलापुर रोड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ध्यान में रखते हुए ठाणे बेलापुर रोड को फिर से तैयार कर रही है। इस योजना की लागत लगभग 846 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ठाणे बेलापुर रोड के बनने के बाद एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही ठाणे, मीरा भयंदर और ऐरोली से पनवेल और उरण की ओर आने वाले लोगों के लिए उत्तर से दक्षिण की यात्रा सुगम होगी।
बताया जा रहा है कि नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की योजना है कि रास्ते में खास जगहों पर तीन बड़े फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए। इसमें एक रबाले जंक्शन पर बनेगा, दूसरा क्रिस्टल हाउस और पावने के बीच बनेगा। वहीं, तीसरा बीएएसएफ यूनिट से महापे में हुंडई शोरूम तक बनेगा।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को होगा सीधा फायदा
लोगों को बेहतर आवाजाही देने के लिए फ्लाईओवर के साथ-साथ, पूरे हिस्से को फिर से बनाया जाएगा। पुराने ब्लॉक हटाकर उनकी जगह नए ब्लॉक बनाए जाएंगे। भारी बारिश में बाढ़ रोकने के लिए नए नाले बनाए जाएंगे। साथ ही ग्रीन पैच बनाए जाएंगे। इससे लोगों को एयरपोर्ट तक जाने में काफी कम टाइम लगेगा।
वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शुरुआत में इस हवाईअड्डे पर 12 घंटे के लिए ही विमानों की आवाजाही रहेगी। हालांकि, फरवरी 2026 तक इस एयरपोर्ट पर पूरी तरह से फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू होने की संभावना है। मगर अभी तक इस संबंध में कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।






