Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida International Airport आने वाले यात्रियों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी! उत्तर प्रदेश,...

Noida International Airport आने वाले यात्रियों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी! उत्तर प्रदेश, हरियाणा ही नहीं इन राज्यों के लिए मिलेगी सीधी बस सेवा; जानें सबकुछ

Noida International Airport: एनआई एयरपोर्ट पूरे क्षेत्र में जमीनी परिवहन संपर्कों के एक मज़बूत नेटवर्क के साथ तैयार हो रहा है। जो यात्रियों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगा।

Noida International Airport
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बता दें उत्तर प्रदेश में बने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का दवाब तो कम होगा ही, साथ ही अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी यह एयरपोर्ट के लिए गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। इसी बीच नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “एनआई एयरपोर्ट पूरे क्षेत्र में जमीनी परिवहन संपर्कों के एक मज़बूत नेटवर्क के साथ तैयार हो रहा है। परिचालन शुरू होने से, यात्रियों को विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्पों के माध्यम से एनआईए तक निर्बाध पहुँच प्राप्त होगी”। यानि एयरपोर्ट से कई राज्यों की कार और बस कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी।

Noida International Airport से इन राज्यों तक होगी बस कनेक्टिविटी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अनुसार यहां पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए कई राज्यों की सीधी कनेक्टिविटी होगी। यानि एयरपोर्ट से यूपी, हरियाणा समेत कई जगहों के लिए बस की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यानि जो यात्री कार से यात्रा नहीं करना चाहते तो वह बस के माध्यम से भी अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है।

साथ ही कैब, प्राइवेट कार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए भी सुविधा शुरू होगी। यानि संचालन से पहले अथॉरिटी यह सुनिश्चित कर रहा है कि आने जाने वाले यात्रियों को सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं मिल सके।

उत्तर प्रदेश, हरियाणा दिल्ली, उत्तराखंड तक होगी सीधी बस कनेक्टिविटी

जानकारी के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिवटी राज्य के कई जिलों तक होगी। जिसमे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, हापुड़, सिकंदराबाद, फिरोजाबाद, कौशांबी, बुलंदशहर, हाथरस, कासना, सिकोहाबाद, फर्रुखाबाद शामिल है। वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो फरीदाबाद, गुरूग्राम, कुरूक्षेत्र, चंडीगढ़, पलवल, हिसार, नारनौल, पानीपत अंबाला तक बसों का संचालन होगा। वहीं दिल्ली तक भी एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी होगी। इसके अलावा एयरपोर्ट पर आए यात्री उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और ऋषिकेश भी सीधा पहुंच सकेंगे।

Exit mobile version