Navi Mumbai International Airport: काफी लंबे समय से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने का इंतजार किया जा रहा है। बीते कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जून 2025 में इसे खोल दिया जाएगा। मगर फिर इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया। मगर अब लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एयरपोर्ट खुलने की तारीख फाइनल हो गई है। ‘Free Press Journal’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन सितंबर 2025 से शुरू हो सकती है। इसका सीधा संबंध PM Modi से है। पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
Navi Mumbai International Airport खुलने की डेट हुई फाइनल
‘Free Press Journal’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जिम्मेदार अडानी समूह ने महाराष्ट्र की सार्वजनिक उपक्रम समिति को इस संबंध में निर्देश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी समूह और महाराष्ट्र सरकार PM Modi के जन्मदिन 17 सितंबर 2025 को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू करने की योजना बना रही है। ऐसे में पीएम मोदी का जन्मदिन खास भी हो जाएगा और मुंबई को अपना दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी मिल जाएगा।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले संचालित होगी इंटरनेशनल फ्लाइट
‘Free Press Journal’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Navi Mumbai International Airport पर पीयूसी यानी राज्य विधायकों वाली सार्वजनिक उपक्रम समिति के सामने इस प्रस्ताव को रखा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आखिरकार लंबे इंतजार के बाद लोगों को 17 सितंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानों की सुविधा मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल के निर्माण में लगभग 13000 कर्मचारियों को शामिल किया गया है। अडानी समूह और केंद्र सरकार घरेलू उड़ानों की बजाय इंटरनेशनल फ्लाइट संचालन को तरजीह दे रही है।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेंगी कई हाईटेक सुविधाएं
रिपोर्ट्स के अनुसार, Navi Mumbai International Airport के पहले चरण के तहत शुरुआती एक साल के दौरान लगभग 2 करोड़ यात्रियों को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही 8 लाख टन कार्गों को एयरपोर्ट पर रखा जा सकता है। इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलने की संभावना है। यात्रियों को कोड-ई रनवे, दो समानांतर टैक्सीवे, टी-1 टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और कई अन्य सुविधाओं के जरिए लोगों को सफर में काफी आराम मिल सकता है।