Nawada Mob Lynching: राजधानी पटना से करीब सवा सौ किमी दूर नवादा में एक ऐसी घटना हुई है जिसे सुन लोगों का कलेजा कांप सकता हैं। पूरा मामला मॉब लिन्चिंग से जुड़ा है जिसकी ज़द में मोहम्मद अतहर हुसैन नामक शख्स के आने का जिक्र है। आरोप के मुताबिक कपड़ा व्यापारी मोहम्मद अतहर हुसैन को 5 दिसंबर की देर रात कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा जिसके बाद शुक्रवार की शाम उनका निधन हो गया।
मॉब लिन्चिंग के शिकार अतहर हुसैन ने मौत से पहले अपनी दर्द भरी दास्तां साझा की जो नवभारत टाइम्स के संवाददाता के कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने पहले उनके निजी अंगों को जांच की, फिर गर्म लोहे की रॉड से शरीर पर वार किया। पूरा प्रकरण इतना विभत्स है कि सुनकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं।
नवादा में मॉब लिन्चिंग के शिकार अतहर हुसैन की आपबीती सुन कांप उठेगा कलेजा!
समाचार पत्र नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नवादा में 5 दिसंबर को मॉब लिन्चिंग के शिकार अतहर हुसैन की शुक्रवार शाम मौत हो गई। पीड़ित ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल में अंतिम सांस ली। इससे पूर्व नवभारत टाइम्स के संवाददाता ने 7 दिसंबर को अतहर का बयान रिकॉर्ड किया था।
पीड़ित के मुताबिक “नवादा के डुमरी गांव से लौटते वक्त नशे में धुत 6-7 युवकों ने उन्हें रोक कर जबरन बाइक से उतारकर लूटपाट की। इसके बाद हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद किया और पैंट उतारकर निजी अंगों की जांच की। तत्पश्चात गर्म लोहे की रॉड से शरीर के कई हिस्सों पर वार कर हाथ की उंगलियां तोड़ी गईं। पुलिस की पहल से अतहर को बचाकर नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से रेफर कर बिहारशरीफ में उनका इलाज चल रहा था। अंतत: उनकी मौत हो गई है।”
नवादा में कथित रूप से की गई विभत्स मॉब लिन्चिंग से जुड़ा वाकया सुन लोगों का दिल दहल रहा है और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।
पुलिस की तत्परता से 3 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
बिहार पुलिस की नवादा यूनिट इस प्रकरण को लेकर बेहद गंभीर है। प्रदेश व्यापी चर्चा का विषय बन चुके मॉब लिन्चिंग प्रकरण में कार्रवाई का दौर जारी है। नवादा पुलिस की तत्परता से अब तक तीन आरोपी सोनू कुमार, रंजन कुमार और श्री कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की टीम अन्य आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक अतहर हुसैन के परिजनों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।






