Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यNCB की बड़ी कार्रवाई, नष्ट की 2381 करोड़ की ड्रग्स, Amit Shah...

NCB की बड़ी कार्रवाई, नष्ट की 2381 करोड़ की ड्रग्स, Amit Shah बोले- ‘नशे के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई’

Date:

Related stories

Amit Shah: दिल्ली में आज (17 जुलाई) ड्रग्स तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की। इस दौरान NCB (Narcotics Control Bureau) की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली।

NCB ने देशभर में जब्त की गई 1.40 लाख किलो ड्रग्स को एक झटके में नष्ट किया। ड्रग्स नष्ट करने के इस कार्यक्रम को गृहमंत्री ने वर्चुअली देखा। NCB द्वारा नष्ट की गई ड्रग्स की कीमत 2378 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

‘नहीं बख्शे जाएंगे नशे के सौदागर’

बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय ने देश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है। देश का युवा नशे की चपेट में है। ऐसे में हम सभी को एक साथ काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि ये लड़ाई ड्रग्स पर नकेल कसने की नहीं, युवाओं को जागरूक करने की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक कर के ही ये लड़ाई जीती जा सकती है। उन्होंने कहा, “मैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों से अपील करता हूं की इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएं।”

एक साल में नष्ट की 12,000 करोड़ की ड्रग्स

अमित शाह ने कहा कि आज NCB की मदद से जब्त की गई 1,44,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा, ” मैं उम्मीद करता हूं की NCB आगे भी नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।” अमित शाह ने कहा कि पिछले एक साल के अंदर देश के अगल-अगल हिस्सों से 10 लाख किलो ड्रग्स की जब्ती हुई है। जिसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 12,000 करोड़ रुपये की है। उन्होंने बैठक से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आगे भी ये लड़ाई ऐसे ही जारी रहनी चाहिए, ताकि नशा तस्करी पर लगाम लगाई जा सके।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories