Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों की तरफ से एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी बीच सूब के सीएम यानि Nitish Kumar ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जो विपक्ष की नींद उड़ा सकता है, कल ही प्रधानमंत्री बिहार के सीवान में पहुंचे थे, जहां उन्हें बिहार को कई परियोजनाओं की सौगात दी। वहीं आज नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दरअसल सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, दिव्यांगजनों और बुज़ुर्गों को मिलने की पेंशन की राशि को बढ़ा दिया है। जिससे माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा में इसका असर देखने को मिल सकता है। आईए समझते है इसके मायने।
विधानसभा चुनाव से पहले Nitish Kumar का मास्टरस्ट्रोक
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने ऐसा ऐलान किया, जिससे विपक्ष के होश उड़ गए। दरअसल नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी।
सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी”।
नीतीश के फैसले से क्या बिहार विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर
मालूम हो कि इस साल के आखिरी में बिहार विधानसभा चुनाव होने है, जिसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। मालूम हो कि बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने बिहार के लोगों को कई बड़ी सौगातें दी। पिछले 3 महीने में प्रधानमंत्री का ये तीसरा बिहार का दौरा था। वहीं आज नीतीश कुमार ने ये ऐलान करके सबकों चौका दिया है। बताते चले कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एक ऐसी योजना है, जिसके तहत बिहार सरकार विधवा महिलाओं, दिव्यांगजनों और बुज़ुर्गों को हर महीने 400 रूपये की धनराशि देती थी, लेकिन Nitish Kumar के इस ऐलान के बाद अब लाभार्थियों को हर महीने अब 1100 रूपये की धनराशि दी जाएगी, जो दोगुने से भी ज्यादा है।