Noida International Airport: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों के लोग नोएडा में शिफ्ट हो रहे हैं। नोएडा में कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस होने के साथ-साथ कई सारी फैक्ट्रियां भी हैं। यही वजह है कि काफी लोग नोएडा से रोजाना आना-जाना भी करते हैं। ऐसे में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने के बाद यहां आने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलने की संभावना है। Jewar Airport का काम तेज गति के साथ किया जा रहा है। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के आसपास भी कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं।
Noida International Airport के पास बुलंदशहर में 55 गांव के किसानों को होगा फायदा
‘Zee News’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यीडा यानी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक अहम परियोजना को आगे बढ़ा दिया है। Jewar Airport के करीब बुलंदशहर में 55 गांव के किसानों से जमीन खरीदने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कृषि भूमि खरीदने के लिए यीडा ने जमीन की दरें भी निर्धारित कर दी हैं। यीडा के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा कि कमिटी ने जमीन खरीदने की दरें तय कर दी हैं। कमिटी की सिफारिशें बोर्ड के समक्ष रखेंगे, ताकि किसानों को अच्छा दाम मिल सके।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब बुलंदशहर में बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे
रिपोर्ट के मुताबिक, Noida International Airport से सटे हुए बुलंदशहर के 55 गांवों के किसानों को गौतमबुद्धनगर के किसानों की तरह ही बेहतर कीमत देने की योजना है। बोर्ड की मंजूरी के बाद यीडा अपना काम शुरू कर देगा। ‘Zee News’ के अनुसार, यीडा ने जून 2023 में ऐलान किया था कि बुलंदशहर के चोला रेलवे स्टेशन को Jewar Airport से कनेक्ट करने के लिए 2 नए एक्सप्रेसवे और नया रेलवे लिंक बनाएगी। दोनों एक्सप्रेसवे के बीच तकरीबन 2.5 किलोमीटर की दूरी होगी। इस क्षेत्र में कारोबार के नए मौके पैदा करने के लिए इसे वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स हब के तौर पर विकसित किया जाएगा।
Noida International Airport Opening Date
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खुलने की डेट जुलाई 2025 बताई जा रही है। जुलाई में सबसे पहले घरेलू उड़ानों का संचालन स्टार्ट किया जाएगा। इसके बाद अगस्त से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरु करने की योजना है। हालांकि, Jewar Airport कब तक खुलेगा, इस बारे में कुछ भी निर्धारित नहीं किया गया है।