Dhirendra Shastri: इधर आईपीएल का दौर जारी है और उधर मुंबई पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर भी क्रिकेट का खुमार चढ़ता नजर आ रहा है। भिवंडी महाराष्ट्र में कथा के लिए पहुंचे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री क्रिकेट के रंग में रंगे नजर आए। वीरेन्द्र सहवाग के अलावा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने एक युवा संत के साथ भी क्रिकेट पिच पर हाथ आजमाया। इस दौरान युवा संत ने Dhirendra Shastri की गेंद पर ताबड़तोड़ शॉट लगाए। भिवंडी में कथा के बाद दो संतों के बीच हुए इस मुकाबले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवा संत ऐसे क्रिच से आगे निकल-निकलकर शॉट लगा रहे हैं, जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा या क्रिकेट जगत के अन्य स्टार बैटर्स लगाते हैं। यही वजह है कि शॉट को देख Virat Kohli की याद आने की बात कही जा रही है।
भिवंडी में Dhirendra Shastri ने युवा संत संग क्रिकेट पिच पर आजमाया हाथ!
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में धीरेन्द्र शास्त्री और एक युवा संत क्रिकेट पिच पर हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं। बीते कल सभी ने बाबा बागेश्वर को ताबड़तोड़ शॉट लगाते देखा था। हालांकि आज एक वीडियो में कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री गेंदबाजी पर हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं। Dhirendra Shastri की गेंद पर युवा संत ऐसे-ऐसे शॉट लगा रहे हैं जिसे देखकर क्रिकेट जगत के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की याद आ जाए।
वीरेन्द्र सहवाग की गेंद पर धीरेन्द्र शास्त्री ने लगाया था ताबड़तोड़ शॉट
थोड़ी पीछे जाएं और 7 या 8 अप्रैल की खबरों को देखें तो धीरेन्द्र शास्त्री और वीरेन्द्र सहवाग की जुगलबंदी नजर आएगी। बागेश्वर धाम के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में भी 7 अप्रैल को बाबा बागेश्वर, वीरेन्द्र सहवाग की गेंद पर ताबड़तोड़ शॉट जड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद Dhirendra Shastri ने विस्फोटक बैटर रहे सहवाग को गेंद भी डाली जिसे पूर्व क्रिकेटर ने हवा में उड़ा दिया। वीरेन्द्र सहवाग के अलावा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मुंबई पुलिस के जवानों के साथ भी क्रिकेट खेला जिसका वीडियो सुर्खियों में रहा। ऐसे में जहां एक ओर IPL का क्रेज हैं, वहां बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का ये बदला अंदाज खूब सुर्खियां बटोर रहा है।