शुक्रवार, दिसम्बर 26, 2025
होमख़ास खबरेंOdisha Lynching: अवैध बांग्लादेशी होने का शक या माजरा कुछ और? बंगाली...

Odisha Lynching: अवैध बांग्लादेशी होने का शक या माजरा कुछ और? बंगाली मजदूर जुएल शेख की हत्या के बाद छिड़ा सग्राम; टीएमसी मुखर

Date:

Related stories

Odisha Lynching: बिहार के बाद अब कथित रूप से लिंचिंग की हैरान करने वाली खबर ओडिशा से सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल के रहने वाले 30 वर्षीय जुएल शेख को लोगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। इससे पहले नवादा में अतहर हुसैन नामक शख्स के साथ मारपीट की खबर आई थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी। हालांकि, ओडिशा के संभलपुर जिले से आया ये मामला अलग है।

ममता बनर्जी की टीएमसी के आरोप के मुताबिक कुछ लोगों ने जुएल शेख को अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया समझकर इतनी बेरहमी से पीट दिया, कि शख्स की मौत हो गई। बंगाली मजदूर की मौत होने के बाद टीएमसी मुखर है और ओडिशा की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। सवाल है कि मृतक क्या अवैध बांग्लादेशी होने के शक में पीटा गया या माजरा कुछ और है? तो आइए इस सवाल का जवाब ढूंढ़ते हैं।

बंगाली मजदूर जुएल शेख की हत्या के बाद छिड़ा सग्राम

ओडिशा के संभलपुर जिले में स्थित शांति नगर इलाके में मकान निर्माण में कार्यरत प्रवासी मजदूर जुएल शेख की हत्या कर दी गई है। इसको लेकर संग्राम छिड़ा है। बंगाल की सत्तारुढ़ दल टीएमसी प्रवासी मजदूर की हत्या को लिंचिंग बता रही है। ममता बनर्जी की टीएमसी का आरोप है कि ये घटना बीजेपी की बंगालियों के खिलाफ नफरत भरी मुहिम का नतीजा बताया है।

टीएमसी ने मुखरता के साथ आरोप लगाया है कि मजदूर को अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया समझकर पीट-पीटकर मारा गया है। बंगाल की सत्तारुढ़ दल ने ऐसी घटनाओं को बंगालियों के लिए खतरा बढ़ाने वाला माना है और समाज में घुले जहर पर चिंता व्यक्त की है। इसको लेकर संग्राम छिड़ा है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

अवैध बांग्लादेशी होने का शक या माजरा कुछ और?

जुएल शेख की मौत से जुड़ी खबर को लेकर कथित रूप से तमाम तर्क पेश किए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस का एंगल कुछ और है। स्थानीय आइंथापल्ली पुलिस स्टेशन की मानें तो लिंचिंग के आरोप निराधार हैं और पूरा मामला बीड़ी मांगने पर शुरू हुई बहस से जुड़ा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बुधवार की देर रात जब मजदूर काम से लौट रहे थे, तभी 6 लोगों के ग्रुप ने उन्हें रोका और बीड़ी मांगी। इसी को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते हाथापाई की नौबत आ गई।

इसके बाद 6 लोगों ने मिलकर जुएल शेख को बुरी तरह से पीटा। घायल अवस्था में मजदूर को संभलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए इस प्रकरण में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में बांग्लादेशी होने के शक में पिटाई के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories