Thursday, April 24, 2025
Homeख़ास खबरेंOdisha Train Accident: कटक में भयानक ट्रेन हादसा, 11 कोच पटरी से...

Odisha Train Accident: कटक में भयानक ट्रेन हादसा, 11 कोच पटरी से उतरे; आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

Date:

Related stories

Odisha Train Accident: रविवार को ओडिशा के कटक में एक बड़ रेल हादसा हो गया है। बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ओडिशा रेल दुर्घटना को लेकर खबरों में बताया जा रहा है कि कटक के पास निर्गुडी में Kamakhya Express रेल के साथ यह भयानक हादसा घटा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कामाख्या एक्सप्रेस बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही थी और कटक नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में सुबह 12 बजे के आसपास ट्रेन की 11 बोगियां बेपटरी हो गई। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है इस रेल हादसे में 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

Odisha Train Accident: कैसे पटरी से उतरे 11 कोच

कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब 12 बजे के आसपास ओडिशा रेल दुर्घटना हुई है। Kamakhya Express ट्रेन के 11 कोच महानदी नदी क्रॉस करने के पटरी से उतर गए। खबरों की मानें, तो कामाख्या एक्सप्रेस किसी तरह की ट्रैक में तकनीक परेशानी के कारण हादसे का शिकार हुई। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि जब 11 कोच पटरी से उतरे, तो उस वक्त ट्रेन की गति काफी धीमी थी। ऐसे में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Odisha Train Accident के बाद राहत-बचाव अभियान जारी

खबरों में बताया जा रहा है कि ओडिशा रेल दुर्घटना होने के बाद स्थानीय पुलिस, दमकल सेवा कर्मी, रेलवे के आला अधिकारी और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। खबरों की मानें, तो Kamakhya Express ट्रेन के जरिए बेंगलुरु से कामाख्या लौट रहे कुछ मरीजों सहित घायल यात्रियों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कामाख्या एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने राहत-बचाव के लिए एक ट्रेन को कटक के लिए रवाना कर दिया है।

ओडिशा रेल दुर्घटना के बाद जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

ईसीओआर यानी ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक मिश्रा ने Odisha Train Accident पर कहा, ‘अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। हम फंसे हुए यात्रियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर रहे हैं। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है।’ Kamakhya Express ट्रेन हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरने के कारण तीन ट्रेनों- धौली एक्सप्रेस, नीलाचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है। कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और 8991124238 जारी कर दिए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories