Home ख़ास खबरें Operation Sindoor: ‘रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते है…’...

Operation Sindoor: ‘रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते है…’ Adampur Airbase से पड़ोसी मुल्क पर बरसे PM Modi; जानें प्रमुख बातें

Operation Sindoor: Adampur Airbase पर वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए PM Modi ने पाक को करारा जवाब दिया है, जो पड़ोसी मुल्क कभी नहीं भूलेगा।

0
Operation Sindoor
PM Modi - फाइल फोटो

Operation Sindoor: यह दूसरी बार है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और साफ कर दिया है कि एक भी आतंकी हमला और पाक का काउंटडाउन शुरू, यही कारण है कि शहबाज शरीफ और उनकी सरकार पूरी तरह से घबराए हुए है। वहीं प्रधानमंत्री ने आज Adampur Airbase से सेना को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने Operation Sindoor की शौर्य गाथा सुनाई, साथ ही प्रधानमंत्री ने यह साफ कर दिया आतंक को खत्म करने के भारत अपने हिसाब से जवाबी कार्रवाई करेगा, चाहे वह कितना भी खतरनाक क्यों न हो। चलिए आपको बताते है इस संबोधन की प्रमुख बातें।

रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते है – PM Modi

Adampur Airbase पर वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए PM Modi ने पाक को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब हमारे ड्रोन, मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती है तो दुश्मन को सुनाई देता है भारत माता की जय, जब रात के अंधेंरे में भी जब हम सूरज उगा देते है तो दुश्मन को दिखाई देेता है भारत माता की जय, जब हमारी फौजे न्यूकिलर ब्लैकमेल की “जब हमारी सेनाएं परमाणु बम की धमकियों को हवा में उड़ा देती हैं, तो आसमान से एक ही बात गूंजती है, ‘भारत माता की जय’। आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है, और मैं आज सुबह-सुबह आपको देखने के लिए आपके बीच आया हूं।”

Adampur Airbase से Operation Sindoor को लेकर भी PM Modi ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के बाद कहा कि “हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें, इसकी कल्पना करके पाकिस्तान कई दिनों तक सो नहीं पाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आपने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया है, देश को एकता के सूत्र में बांधा है और आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है, भारत के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आपने वो कर दिखाया है जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है।

ऑपरेशनसिंदूर का हर पल भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता का प्रमाण है। इस दौरान हमारे सशस्त्र बलों का समन्वय वास्तव में शानदार रहा। चाहे वह सेना हो, नौसेना हो या वायु सेना – उनका समन्वय अद्भुत था। नौसेना ने समुद्र पर अपना प्रभुत्व दिखाया, सेना ने सीमा को मजबूत किया और भारतीय वायु सेना ने बचाव के साथ-साथ हमला भी किया। BSF और अन्य बलों ने शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया”।

Operation Sindoor कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं

Adampur Airbase से वायुसेना के जवानों को संबोधित देते हुए आगे कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है। भारत बुद्ध की भूमि है, गुरु गोविंद सिंह जी की भी भूमि है। जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर मिटाया गया, तो हमने आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें कुचल दिया। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है जिस पर ये आतंकवादी भरोसा कर रहे थे। पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ आतंकवादी बैठकर चैन की साँस ले सकें”। इसके अलावा अगर कोई आतंकी हमला दुबारा होता है तो वह भारत अपने अनुसार जवाबी कार्रवाई करेगा।

Exit mobile version