Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंPahalgam Terror Attack में मजहबी कनेक्शन! Asaduddin Owaisi के बड़े दावे के...

Pahalgam Terror Attack में मजहबी कनेक्शन! Asaduddin Owaisi के बड़े दावे के बीच आया संदिग्ध आतंकियों का स्केच; अब होगा हिसाब

Date:

Related stories

Pahalgam Terror Attack: नाम पूछ कर मारा, धर्म पूछा, महिलाओं को टार्गेट किया, पैंट खोलकर शिनाख्त की। ये तमाम गॉसिप थियरी है जो पहलगाम टेरर अटैक के इर्द-गिर्द चर्चा का विषय बनी है। इसी बीच मामले में दो अपडेट सामने आए हैं। एक असदुद्दीन ओवैसी द्वारा पहलगाम हमले में मजहबी कनेक्शन का जिक्र करना और दूसरी संदिग्ध आतंकियों का स्केच जारी होना। इन दोनों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। Pahalgam Terror Attack में मजहबी कनेक्शन को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच आतंकियों का स्केच सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि सेना के जवान जल्द ही पहलगाम आतंकी हमला को अंजाम देने वाले हमलावरों की शिनाख्त कर उन्हें सजा देंगे।

क्या मजहबी कनेक्शन से जुड़ रहे Pahalgam Terror Attack के तार?

ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि देश के एक बड़े नेता ने पहलगाम टेरर अटैक में धार्मिक एंगल होने की बात कही है। बगैर किसी लाग-लपेट के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि पहलगाम में जिस तरीके से मजहब पूछ कर मासूम लोगों का कत्ल किया गया है, हम इसकी सख्त से सख्त अल्फाज में निंदा करते हैं। असदुद्दीन ओवैसी द्वारा मजहब का जिक्र करना कई संभावनाओं की ओर संकेत देता है और इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एआईएमआईएम सांसद ने इसके अलावा इंटेलिजेंस फेल्योर का भी जिक्र किया है और Pahalgam Terror Attack पर दुख व्यक्त किया है।

संदिग्ध आतंकियों की स्केच तस्वीर जारी, अब पूरा होगा हिसाब!

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उन संदिग्ध आतंकियों की स्केच जारी होने का दावा किया जा रहा है, जो पहलगाम टेरर अटैक में शामिल थे। हालांकि, सेना या स्थानीय पुलिस की ओर से स्केच की कोई पुष्टि नहीं की गई है। दावा किया जा रहा है कि संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा हैं। तीनों ने पीर पंजा रूट के सहारे पहलगाम का रुख किया था। तीनों के तार लश्कर-ए तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) पहलगाम में जांच के लिए पहुंच गई है। दावा किया जा रहा है कि एनआईए Pahalgam Terror Attack से जुड़े हर पहलुओं की जांच कर दूध का दूध, पानी का पानी करेगी और आतंकियों पर कार्रवाई होगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories