Pahalgam Terror Attack: बीते दिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ने सबको सन्न कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में करीब 26 लोगों की जान चली गई है, जिसके बाद पूरे देशभर में आक्रोश है। वहीं कल देर रात गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंचे। वहीं पीएम मोदी सऊदी अरब की राजकीय यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत वापस आ चुके है, वहीं आज सुबह PM Modi सीसीएस की बैठक लेंगे। इसी बीच Pahalgam Terror Attack की निंदा करते है हुए Sadhguru ने प्रधानमंत्री से बड़ी मांग कर दी है। इसके अलावा आध्यात्मिक गुरु Sri Sri Ravishankar ने इस हमले के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Pahalgam Terror Attack के बाद Sadhguru ने कर दी ये बड़ी मांग
बताते चले कि Pahalgam Terror Attack के बाद ईशा फाउंडेशन के संस्थापक Sadhguru ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “आतंकवाद का उद्देश्य युद्ध नहीं बल्कि समाज को भय से पंगु बनाना है। इसका उद्देश्य दहशत फैलाना, समाज को विभाजित करना, देश की आर्थिक वृद्धि को पटरी से उतारना और हर स्तर पर अराजकता पैदा करना है। अगर हम इस देश की संप्रभुता को बनाए रखना और उसका पोषण करना चाहते हैं, तो इन तत्वों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
और दृढ़ संकल्प के साथ दीर्घकालिक समाधान अपनाना चाहिए। इसके बड़े, दीर्घकालिक समाधान हैं- सभी स्तरों पर शिक्षा, आर्थिक अवसरों, धन और कल्याण का अधिक समान वितरण। अभी के लिए, धर्म, जाति, पंथ या राजनीतिक संबद्धता के सभी संकीर्ण विभाजनों से परे एक राष्ट्र के रूप में एक साथ खड़े होना और सभी स्तरों पर अपने सुरक्षा बलों को उनके कर्तव्यों का पालन करने में सहायता करना अत्यंत महत्वपूर्ण है”।
आध्यात्मिक गुरु Sri Sri Ravishankar ने भी हमले को बताया कायरतापूर्ण
गौरतलब है कि Pahalgam Terror Attack को लेकर पूरे देश में तगड़ा आक्रोश है, इसी बीच आध्यात्मिक गुरु Sri Sri Ravishankar ने वीडियो जारी कर कहा कि “दुख और गुस्से की इस घड़ी में पूरी दुनिया को एक साथ आकर आतंकवादियों को उनकी असली जगह दिखानी चाहिए। हर समझदार व्यक्ति इसकी निंदा करेगा, लेकिन अब सिर्फ निंदा करना ही काफी नहीं है; कार्रवाई की भी जरूरत है। सभी को एक साथ आकर ऐसे लोगों को घेरना चाहिए, जिन्हें इस तरह की आतंकवादी मानसिकता में ढाला गया है।
दुनिया में जहां भी इस तरह की मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसे जड़ से खत्म कर देना चाहिए। इस अमानवीय व्यवहार से निर्दोष लोगों की जान जा रही है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए। दुख की इस घड़ी में, आइए हम सभी पीड़ित परिवारों की हिम्मत के लिए प्रार्थना करें।” गौरतलब है कि PM Modi अपने सऊदी अरब दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत वापस आ चुके है, साथ ही भारतीय सेना भी एक्शन मोड में है।