Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरें'जब पापा को गोली लगी तो मुझे..' Pahalgam Terror Attack में मारे...

‘जब पापा को गोली लगी तो मुझे..’ Pahalgam Terror Attack में मारे गए Shailesh Kalthia के बेटे ने सुनाई रूह कंपा देने वाली सच्चाई; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सबको सन्न कर दिया है। वहीं हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। मालूम हो कि Pahalgam Terror Attack में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसी बीच सूरत शहर के वराछा क्षेत्र के मूल निवासी शैलेश कलथिया 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। वहीं अब उनके बेटे नक्ष कलथिया ने उस पूरी घटना की सच्चाई बताई है, जिसे सुनकर रूह कांप जाएगी।

Pahalgam Terror Attack में मारे गए Shailesh Kalthia के बेटे ने सुनाई आपबीती

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए Pahalgam Terror Attack में मारे गए Shailesh Kalthia के बेटे नक्ष ने आंखों देखी घटना के बारे में बताया, उसने कहा कि “हमे भूख लगी थी तो खाना खा रहे थे फिर हमने गोली चलने की आवाज चली। हमे पता चला कि आतंकवादी हमला हो गया है।

हम लोग छुप गए लेकिन उन लोगों ने हमे ढूंढ लिया, एक आतंकवादी ने आकर बोला कि हिंदू अलग हो जाओ और मुस्लमान अलग हो जाओ, बाद में सारे हिंदु मर्दों को उन लोगों ने गोली मार दी। बाद में लोकल लोगों ने बोला की जो-जो जिंदा बचा है वह नीचे भाग जाओं। कुल मिलाकर 20 से 30 हिंदु मर्द थे। जब पापा को गोली लगी तो मुझे दिखा ही नहीं। हमे दो आतंकवादी दिखे थे बाकि का पता नहीं महिलाओं और बच्चों को छोड़कर उन लोगों ने बाकी मर्दो को गोली मार दी थी।

Shailesh Kalthia की पत्नी ने बताई आंखों देखी सच्चाई

बेटे के बाद दिवंगत Shailesh Kalthia की पत्नी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “उन लोगों ने हिंदु-मुस्लमान को अलग कर दिया और जो भाई हिंदु थे उन सबकों गोली मार दिया। हम लोग इतने डर गए थे कि हम चुपचाप नीचे बैठ गए थे। उसने इतनी नजदीक से गोली मारी की 2 से 3 मिनट में सबे खत्म हो गए थे।

मेरे पति का सर मेरे गोद में था, मैं भी कुछ नहीं कर सकी, कुछ भी नहीं, मेरे साथ दो बच्चे थे, सभी के साथ लगभग छोटे-छोटे बच्चे थे, उसने बोला था कि अगर कोई हिलेगा तो उसे गोली मार दूंगा। यह सब मूवी में देखा था, जब रियल में देखा तब पता चला। मेरा इतना मानना है कि या तो अच्छे से सक्योरिटी बिठा दो, नहीं तो बंद कर दो। गौरतलब है कि इस Pahalgam Terror Attack में कई घर उजड़ गए।

Latest stories