Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPatna News: PM Modi के रोड शो को लेकर जारी हुई ट्रैफिक...

Patna News: PM Modi के रोड शो को लेकर जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें किन रास्तों पर प्रभावित रहेगा आवागमन

Date:

Related stories

Patna News: देश के विभिन्न हिस्सों में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी 12 मई को सियासत के प्रमुख केन्द्र माने जाने वाले राज्य बिहार के दौरे पर हैं जहां वो पटना में रोड-शो के जरिए जनता से अपनी पार्टी के पक्ष में समर्थन की अपील करेंगे।

पटना में आयोजित होने वाले पीएम मोदी के रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस पहले ही सतर्क नजर आ रही है। पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में एक एडवाइजरी की गई है जिसमे बताया गया है कि 12 मई को शहर के कई रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेंगे। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे घरों से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को देख लें।

12 मई को पटना पहुंचेंगे PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे जहां वो भाजपा द्वारा आयोजित की गई रोड शो में शामिल होकर लोगों से पार्टी के पक्ष में समर्थन की अपील करेंगे।

पटना ट्रैफिक पुलिस ने पीएम मोदी के इस रोड शो को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है और इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर बताया है कि किन मार्गों पर यातायात संचालन प्रभावित रहेगा। वहीं ये जानकारी भी दी गई है कि रोड शो के दौरान एंबुलेंस, शव वाहन, अग्निशमन व कुछ अन्य आवश्यक वाहनों को छूट दी जाएगी।

पटना पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पटना ट्रैफिक पुलिस पीएम मोदी के दौरे को लेकर बेहद सतर्क नजर आ रही है और इस संबंध में पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को बताया गया है कि किन मार्गों पर यातायात का संचालन प्रभावित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच उड़ान सेवा लेने वाले यात्रियों को पटेल गोलंबर होकर एयरपोर्ट पहुंचना होगा। एडवाइजरी के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से शाम 6 बजे तक पटना एयरपोर्ट की ओर केवल उन्हीं यात्रियों को जाने की अनुमति होगी जिन्हें फ्लाइट पकड़नी होगी।

इसके अलावा नेहरु पथ, आशियाना दीघा व सगुना मोड का इस्तेमाल कर एयरपोर्ट जाने वाले यात्री राजाबाजार होते हुए डुमरी चौक की ओर से पटना हवाईअड्डे की ओर जा सकते हैं। इसके अलावा बोरिंग रोड, राजीवनगर, पटेल नगर की ओर से पटना हवाईअड्डे की ओर जाने वाले यात्री भी राजाबाजार से डुमरी चौक की ओर से हवाईअड्डे के पश्चिमी निकासी गेट से एंट्री ले सकते हैं।

पटना जंक्शन की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी कई वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं। इसके तहत लोगों से स्टेशन के करबिगहिया छोर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी के मुताबिक राजीवनगर, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्रा, कुर्जी व दीघा जैसे क्षेत्र से पटना जंक्शन के लिए जाने वाले यात्री बोरिंग रोड चौराहा से लोहियाचक्र पथ से नीचे उतर कर दरोगा राय पथ से आर ब्लॉक व जीपीओ गोलंबर होते हुए पटना जंक्शन पहुंच सकते हैं।

नोट– पाठकों की सुविधा के लिए हम यहां पटना ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को संलग्न कर दे रहे हैं जिससे कि आपको किसी तरह की दिक्कत ना हो।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories