Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यPatna News: पटना में हिंसक कुत्तों का कहर! सैकड़ों की संख्या में...

Patna News: पटना में हिंसक कुत्तों का कहर! सैकड़ों की संख्या में लोगों को बना रहे शिकार ; देखें पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Patna Video: गश्ती के लिए थाना पहुंचे दारोगा पर टूट पड़े SHO साहब! बिना मतलब जड़ा जोरदार कंटाप, सुनें पीड़ित की दुख भरी दास्तां

Patna Video: लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी यदि खुद में ही भिड़ जाएं तो क्या होगा? ऐसा सवाल इसलिए पूछा जा रहा है कि क्योंकि पटना के सम्यागढ थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

Patna News: बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर चलने वाले लोगों के लिए इन दिनों एक नई चुनौती सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार पटना शहर के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक कुत्तों का कहर बढ़ गया है। दावा किया जा रहा है कि भीषण गर्मी व खाने-पीने की कमी के कारण सड़क पर रहने वाले कुत्ते आक्रामक होते जा रहे हैं और प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

पटना में स्थित सरकारी अस्पताल में इसी क्रम में एंटी-रेबिज वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। दावा किया जा रहा है कि प्रतिदिन 300 से 400 तक की संख्या में लोग आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं।

पटना में कुत्तों का कहर

बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों आवारा कुत्तों का कहर देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में कुत्तों का शिकार बनने वाले लोगों की संख्या में तगड़ी वृद्धि हुई है। इसके तहत गर्दीनाबाग, पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर व गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में इस सत्र तक 35000 से ज्यादा एंटी-रैबिज वैक्सीन का डोज समाप्त हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं और एंटी रैबिज वैक्सीन लेने अलग-अलग अस्पतालों पर पहुंच रहे हैं।

क्यों हिंसक हो रहे कुत्ते?

पटना के विभिन्न हिस्सों में कुत्तों का हिंसक होना एक बड़ी चिंता का विषय है। हालाकि इसके पीछे एक और सवाल उठता है कि आखिर ये कुत्ते हिंसक क्यों हो रहे हैं? पशु चिकित्सकों की मानें तो कुत्तों के हिंसक होने के पीछे भीषण गर्मी का पड़ना एक बड़ी वजह है। दरअसल गर्मी के कारण सड़क पर कुत्तों का खाना-पीना दुर्लभ हो गया है। इसके साथ ही उन्हें छाया में रहने को भी नहीं मिल रहा है और वे चिल-चिलाती धूप का सामना कर रहे हैं। यही वजह है कि सड़क पर रहने वाले आवारा कुत्तों में आक्रामकता बढ़ गई है और वे हिंसक होते जा रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories