Home ख़ास खबरें PM Kisan Samman Nidhi: कहीं ये चूक तो नहीं कर रहे किसान!...

PM Kisan Samman Nidhi: कहीं ये चूक तो नहीं कर रहे किसान! 21वीं किस्त जारी होने से पहले जान लें जरूरी अपडेट, कहीं पछताना न पड़े

PM Kisan Samman Nidhi की 21वीं किस्त आगामी कल जारी होगी। इस दौरान 9 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की राशि पहुंचेगी।

PM Kisan Samman Nidhi
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

PM Kisan Samman Nidhi: इंतजार की घड़ी पर विराम लगने वाला है और किसानों के खाते में खटाखट सम्मान निधि की राशि जारी होने वाली है। आगामी कल यानी 19 नवंबर को पीएम मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर स्थित कोडिसिया परिसर में तीन दिवसीय सम्मेलन से किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कर करोड़ों किसानों को सौगात देंगे। इस दौरान कई खास बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। यदि e-KYC की प्रक्रिया पेंडिंग रही या आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं रहा तो पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त किसानों के खाते में नहीं जा सकेगी। ऐसे में निधि की अगली किस्त जारी होने से पहले ही कागजी रूप से दुरुस्त होकर सारी तैयारी पूरी रखें, ताकि बाद में किसी चूक के लिए पछताना न पड़े।

किसान वर्ग PM Kisan Samman Nidhi की 21वीं किस्त जारी होने से पहले जान लें जरूरी अपडेट!

यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी रह चुके हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आगामी कल पीएम मोदी सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए के किस्त जारी किए जाएंगे। ऐसे में सभी किसान अपने बैंक अकाउंट की जांच जरूर कर लें। ध्यान दें कि आपके बैंक अकाउंट में ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो, आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो और आपकी जमीन से जुड़े दस्तावेज पूरे हों। ऐसा होने पर ही आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरित हो सकेगी और आप योजना का लाभ उठा पाएंगे।

किसान सम्मान निधि से वंचित रहने वाले किसान करें ये काम!

ऐसे किसान जो किसी कारणवश पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त से वंचित रह जाते हैं वे अपनी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कर सकते हैं। इससे इतर केन्द्र सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा जारी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज कर भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा आप आज ही अपना दस्तावेज जांच लें और बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्याओं को सुलझा लें। ऐसा करने के बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा और किसान निधि की राशि आपके अकाउंट में आराम से पहुंच जाएगी।

Exit mobile version