Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंPM Modi ने 6 नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी,...

PM Modi ने 6 नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 2800 करोड़ रूपये की रेलवे परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला; जानें डिटेल

Date:

Related stories

PM Modi: देशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए PM Modi ने आज 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा पीएम मोदी ने 2800 करोड़ रूपये की रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी। बता दें कि आज पीएम मोदी का आज जमशेदपुर दौरा था जिसे भारी बारिश होने के कारण रद्द कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने रांची एयरपोर्ट से ही विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया है।

इन रूटों पर चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन

आपको बता दें कि PM Modi ने जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। वह है, टाटा पटना, बरहामपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर शामिल है। गौरतलब है कि भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा लगभग सभी रूटों पर चलाई जा रही है।

50 से अधिक रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “झारखंड भी उन राज्यों में से है जहां रेलवे कनेक्ट नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण हो चुका है।

50 से अधिक रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। देश के गरीबों को सशक्त बनाने के लिए 2014 से कई कदम उठाए गए हैं। पीएम-जनमन (आदिवासियों से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) योजना चल रही है”।

मैं झारखंड के लोगों को बधाई देता हूं

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “छह नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं। कनेक्टिविटी और यात्रा सुविधाओं का विस्तार, हजारों लोगों को पक्का घर, इन परियोजनाओं के लिए मैं झारखंड के लोगों को बधाई देता हूं। एक समय था जब आधुनिक विकास देश के कुछ शहरों तक ही सीमित था।

झारखंड जैसे राज्य आधुनिक विकास के मामले में पिछड़ गये। लेकिन ‘सबका साथ, सबका विकास’ के दृष्टिकोण ने देश की मानसिकता को बदल दिया है। अब गरीब, आदिवासी और दलित हमारे देश की प्राथमिकता हैं। महिलाएं, किसान और युवा प्राथमिकता, पूर्वी भारत में रेल सेवाओं के विस्तार से पूरे क्षेत्र का विकास होगा। झारखंड के लिए रेलवे विकास का बजट 20 करोड़ रुपये है।

Latest stories