Home ख़ास खबरें PM Modi की हुँकार! ऑपेरशन सिन्दूर के बाद पहले गुजरात दौरे पर...

PM Modi की हुँकार! ऑपेरशन सिन्दूर के बाद पहले गुजरात दौरे पर पहुँचे प्रधानमंत्री ने Pakistan को ललकारा, फिर गलती की तो…

PM Modi Gujarat Visit: गुजरात के दाहोद में पहुंचे पीएम मोदी ने आज पाकिस्तान को एक बार फिल ललकारते हुए दुश्मनों की हेकड़ी निकाल दी है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाया है और यदि दोबारा ऐसा करने की जुर्रत किसी ने की, तो उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

0
PM Modi Gujarat Visit
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

PM Modi Gujarat Visit: तटवर्ती गुजरात में आज सियासी पारा चढ़ता नजर आया है। इसकी खास वजह है पीएम मोदी गुजरात विजिट। दरअस, ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं जहां उन्होंने दाहोद में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की धरती से पाकिस्तान को ललकारा है। PM Modi Gujarat Visit के दौरान आंतक के आकाओं की खून नकेल कसी गई है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारतीय बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालों को हमने मिट्टी में मिला दिया है। यदि आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो तगड़ा सबक सिखाएंगे। पीएम मोदी ने साफ तौर पर पाकिस्तान को ललकारते हुए भारत मुखरता के साथ आतंकियों को जवाब देने के लिए तत्पर है।

PM Modi Gujarat Visit गृह राज्य से प्रधानमंत्री ने भरी हुंकार!

अपने गृह राज्य पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री ने दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकियों को ललकारा है। पीएम मोदी ने वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड और दाहोद स्टेशन के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि “हाल के वर्षों में, देश ने ऐसे निर्णय लिए जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व थे। देश ने दशकों पुरानी बेड़ियाँ तोड़ दीं। 140 करोड़ भारतीय हमारे देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। यह समय की मांग है कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आवश्यक हर चीज देश के अंदर बनाई जाए। भारत विनिर्माण की दुनिया में आगे बढ़ रहा है।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि “कुछ समय पहले ही दाहोद की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री का उद्घाटन हुआ है। तीन साल पहले मैं यहां शिलान्यास के लिए आया था। लोग कहते थे कि चुनाव के लिए शिलान्यास किया गया था, कहते थे कि कुछ नहीं बनेगा। आज हम देख रहे हैं कि यहां पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बन चुका है, जिसका कुछ समय पहले ही हरी झंडी दिखाई गई है।”

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए PM Modi ने Gujarat Visit पर कहा कि “जब कोई हमारी बहनो के सिन्दूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। आतंक फैलाने वालों ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा मोदी से मुकाबला कितना मुश्किल होता है। पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया, उसके बाद क्या भारत चुप बैठ सकता है? क्या मोदी चुप बैठ सकते हैं? जब कोई हमारी बहनों और माताओं के माथे से सिन्दूर उतारता है, तो उसका मिटना भी तय है। ऑपरेशन सिन्दूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, यह भारतीयों के मूल्यों और भावनाओं की अभिव्यक्ति है।”

पीएम मोदी ने दाहोद से Pakistan को ललकारा!

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को ऐसे ललकारा है कि हुंकार सुन शहबाज शरीफ की हेकड़ी निकल जाएगी। PM Modi ने Gujarat Visit पर कहा कि “पिता को उनके बच्चों के सामने पहलगाम में गोली मार दी गई। जब हम उन तस्वीरों को देखते हैं तो खून खौल उठता है। आतंकवादियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी, इसलिए मोदी ने वह किया जिसके लिए आपने उन्हें प्रधानमंत्री होने की जिम्मेदारी दी। मैंने सुरक्षा बलों को खुली छूट दी। हमारे बहादुरों ने वो किया जो दुनिया ने कई दशकों से नहीं देखा था। हमने नौ आतंकी ठिकानों की तलाशी ली। उनके स्थान की पुष्टि की। 6 तारीख की रात को, 22 मिनट में हमने उनको मिट्टी में मिला दिया।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया, तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। भारत की कार्रवाई से घबराकर जब पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई करने की हिम्मत की तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को भी हरा दिया।”

पाकिस्तान को ललकारते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि “जो देश (पाकिस्तान) विभाजन के बाद पैदा हुआ, उसका एकमात्र लक्ष्य भारत से दुश्मनी करना और भारत को नुकसान पहुंचाना है। लेकिन हमारा लक्ष्य गरीबी को मिटाना, अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और खुद का विकास करना है। विकसित भारत तभी संभव है जब हमारे सुरक्षा बल और अर्थव्यवस्था मजबूत हों।”

Exit mobile version