Wednesday, January 15, 2025
Homeख़ास खबरेंVeer Bal Diwas पर केन्द्र की खास मुहिम, सुपोषित पंचायत अभियान की...

Veer Bal Diwas पर केन्द्र की खास मुहिम, सुपोषित पंचायत अभियान की शुरुआत कर PM Modi देंगे बड़ा तोहफा; जानें इस पहल का लक्ष्य

Date:

Related stories

PM Modi के ‘6G Vision’ को साकार कर सकती है IIT Delhi और C-DOT की ये खास पहल! जानें कैसे संचार के माध्यम को...

6G: IIT दिल्ली और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) ने मिलकर 6G तकनीक में भारत की प्रगति को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए हाथ मिलाया है।

IMD 150th Foundation Day पर लॉन्च हुआ मिशन मौसम! जानें PM Modi द्वारा जारी किए गए ‘Vision 2047’ दस्तावेज की खासियत

IMD 150th Foundation Day: सटीकता के साथ मौसम पूर्वानुमान समेत मौसम से जुड़ी सभी जानकारी देने लिए जानी जाने वाली IMD का आज 150वां स्थापना दिवस है। आईएमडी 150th फाउंडेशन डे पर विभाग की ओर से खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

EVM पर Congress के सहयोगी CM Omar Abdullah के बदले सुर! Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में PM Modi की जमकर की तारीफ

Omar Abdullah: सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन कई राजनीतिक संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। ऐसी संभावना राजनीतिक बयानबाजी को देखते हुए लगाई जा रही है। दरअसल, आज Z-Morh Tunnel के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की भर-भरकर तारीफ की है।

Jammu-Kashmir में पर्यटकों को PM Modi की सौगात! जानें Z-Morh Tunnel अर्थव्यवस्था को दुरुस्त कर कैसे साबित होगा मील का पत्थर?

Z-Morh Tunnel: उत्तर भारत में जहां एक ओर महाकुंभ के शुरुआत की धूम है, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में आज बहुप्रतिक्षित जेड मोड़ टनल सुर्खियों का विषय बना है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 2700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 6.4 किमी लंबे जेड मोड़ टनल, सोनमर्ग का उद्घाटन करने वाले हैं।

Veer Bal Diwas: भारत का भविष्य माने जाने वाले बच्चों के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) के अवसर पर प्रधानमंत्री बच्चों के लिए एक खास मुहिम की शुरुआत करने वाले हैं। वीर बाल दिवस पर केन्द्र द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम दोपहर में शुरू होगा। पीएम मोदी व कई अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भविष्य की नींव के रूप में बच्चों की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा। वीर बाल दिवस (26 दिसंबर) पर ही आज पीएम मोदी द्वारा (PM Modi) सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान की शुरुआत की जाएगी। सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान का खास महत्व है जिसे रेखांकित करते हुए केन्द्र की ओर से खास तैयारियां की गई हैं।

Veer Bal Diwas पर ‘सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान’ की शुरुआत करेंगे PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वीर बाल दिवस के अवसर पर भारत मंडप में सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं। वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) के अवसर पर केन्द्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भविष्य की नींव के रूप में बच्चों की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा। सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान का लक्ष्य बच्चों के पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को मजबूत करना है। इसके अलावा सक्रिय व सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके बच्चों के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना इस मुहिम का खास लक्ष्य है।

केन्द्र की ओर से निकट भविष्य में MyGov और MyBharat पोर्टल के माध्यम से क्विज़ समेत कई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं आयोजित की जाएंगी। बच्चों के लिए पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता, कहानी सुनाना, कला का प्रदर्शन आदि जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर उनके मानसिक विकास हेतु प्रयास किए जाएंगे। आज वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) के पुरस्कार विजेता भी उपस्थित रहेंगे। वहीं 17 पुरस्कार विजेताओं को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) द्वारा पदक, प्रमाण पत्र और एक प्रशस्ति पुस्तिका भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।

वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा कब हुई थी?

वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा केन्द्र की मोदी सरकार (Central Govt.) ने ही किया था। 9 जनवरी 2022 को पीएम मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों, साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की याद में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ मनाने की घोषणा की थी। सिख समुदाय से आने वाले ये वीर योद्धा 1704 में शहीद हुए थे। वीर बाल दिवस न केवल साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की शहादत को याद करने का दिन है, बल्कि गुरु गोबिंद सिंह के चारों पुत्रों के बलिदान और उनके द्वारा प्रदर्शित साहस की याद भी दिलाता है। ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए केन्द्र की ओर से वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत (2022 से) की गई है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories