Punjab News: पंजाब सरकार के 3 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भगवान मान ने पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कहते हुए नजर आए। आइए देखते हैं आखिर क्या कहा उन्होंने इस पोस्ट में। पंजाब को लेकर ईमानदारी के साथ काम करने की बात कहते हुए दिखे और पंजाब के 3 साल को उन्होंने रंग लेख पंजाबी का नाम दिया। आईए जानते हैं क्या कहा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने जो है फिलहाल चर्चा में और इसके साथ ही इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते हुए भी नजर आए। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
Punjab News में मान सरकार के 3 साल का जश्न मनाते दिखे CM Mann
सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “3 साल रंगले पंजाब के साथ। 16 मार्च 2022 को खटकर कलां में पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाने का संकल्प लिया था जिसे पूरा करने के लिए हम एक नियत और पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं जो काम इन तीन सालों में हुआ है वह पिछले 70 सालों में भी नहीं हुआ। पंजाबियों से किए हर एक वादे को बखूबी निभाएंगे। पंजाब में नशों की पूरी अलामत को खत्म करने के लिए चल रहे युद्ध को मुकाम तक पहुंचाएंगे। पंजाब के 3 करोड लोगों के साथ और विश्वास के लिए धन्यवाद। इंकलाब जिंदाबाद पंजाबी पंजाबियत जिंदाबाद।
Punjab News में देखें पंजाबी लोगों की सलामती पर क्या बोले CM Mann
16 मार्च 2022 को पंजाब सरकार ने शपथ ग्रहण कर पंजाबियों की सलामती का ब्यौरा उठाते हुए दिखे थे और ऐसे में 3 साल हो चुके हैं। इस खास मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और ऐसे में बताया है कि 70 सालों में जो पंजाब में नहीं हुआ वह काम वह 3 साल में कर चुके हैं। यह निश्चित तौर पर पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है।