Tuesday, April 22, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab News: 'सभी पर अपनी कृपा बनाये…' Ram Navami 2025 की शुभकामनाएं...

Punjab News: ‘सभी पर अपनी कृपा बनाये…’ Ram Navami 2025 की शुभकामनाएं देते हुए CM Mann ने कहीं ये बात! देखें स्पेशल पोस्ट

Date:

Related stories

Punjab News: रामनवमी 2025 की धूम आपको हर जगह देखने को मिल जाए क्योंकि इस त्यौहार के रंग में हर भक्त रंगे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस खास मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहे हैं। हर स्पेशल अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट के जरिए अपनी शुभकामनाएं लोगों को देते हैं। Ram Navami 2025 पर भी उन्होंने परंपरा को बरकरार रखा। आइए जानते हैं क्या कहा रामनवमी 2025 के खास अवसर पर सीएम मान और किस तरह लोगों को इस खास दिन की बधाई दी।

रामनवमी 2025 पर इस फोटो के साथ CM Mann ने दी लोगों को बधाई

Punjab News में भगवान राम की एक फोटो शेयर कर पंजाबी भाषा में CM Mann ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए दिखे और उन्होंने लिखा, “रामनवमी के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम जी आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। वहीं मुख्यमंत्री मान के इस पोस्ट पर लोग भी जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं और उन्हें भी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

सीएम मान हर खास अपडेट से लोगों को करवाते हैं रूबरू

जहां तक बात करें पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann की तो वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को Punjab के बारे में हर एक खास चीज से अपडेट करते रहते हैं। जहां बीते दिन वह हिमाचल प्रदेश में स्थित माता श्री नैना देवी मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान लोगों को कई झलकियां दिखाई थी। इसके अलावा पंजाब में की जाने वाली हर काम को लेकर भी वह लोगों को जानकारी देते हैं।

जहां तक बात करें चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम के जन्मोत्सव के मौके पर Ram Navami मनाई जाती है। हिंदू धर्म में इस दिन का एक अलग ही महत्व है। बता दें कि भगवान राम को भगवान विष्णु के 7वें अवतार के तौर पर माना जाता है। इस दिन जगह-जगह पर भगवान राम को समर्पित झांकियां, सत्संग और उनकी जिंदगी की कहानी सुनाई जाती है।

हमारी तरफ से भी आप सभी को Ram Navami 2025 की शुभकामनाएं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories